हसरंगा ने फिर चहल को छोड़ा पीछे, राशिद ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप के लिए मचा घमाशान, देखें टॉप-10 गेंदबाजों की सूची
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के युवा ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मौजूदा संस्करण बहुत बढ़िया जा रहा है, क्योंकि इस वर्ष आईपीएल में वो लगभग सभी मैचों में विकेट चटका रहे हैं। इस वजह से उनके समर्थक बहुत खुश है, क्योंकि आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने हसरंगा को मोटी रकम में ख़रीदा था।

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में वानिंदु हसरंगा के सामने विस्फोटक पारी खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि अधिकतर बल्लेबाज उनकी गेंद अच्छी तरह समझने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से वो अपना विकेट गवां देते हैं। पर्पल कैप की सूची में एक बार फिर से हसरंगा ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है।
वानिंदु हसरंगा ने किया कमाल
आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमे हसरंगा ने 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर एक बड़ा विकेट चटकाया। उस दौरान उन्होंने गुजरात टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को खुद की गेंद पर कैच लेकर पवेलियन की तरफ भेजा। इसी के साथ अब वो पर्पल कैप की सूची में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
यहां देखें पर्पल कैप की सूची
पर्पल कैप की सूची में पहले स्थान पर अब वानिंदु हसरंगा पहुंच गए हैं, जिन्होंने सबसे अधिक 24 विकेट लिया है। उसके बाद 24 विकेट के साथ दूसरे नंबर युजवेंद्र चहल है। इस सूची में तीसरे पायदान पर 22 विकेट के साथ कगिसो रबाडा स्थित है। उसके बाद चौथे नंबर पर 21 विकेट के साथ उमरान मलिक मौजूद है। वहीं पांचवें पायदान पर 20 विकेट के साथ कुलदीप यादव स्थित है।

पर्पल कैप की लिस्ट में छठे नंबर पर अब राशिद खान पहुंच गए हैं, क्योंकि उन्होंने भी 18 विकेट चटकाया है। उसके बाद सातवें नंबर पर 18 विकेट के साथ हर्षल पटेल का नाम है। वहीं आठवें स्थान पर 18 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी स्थित है। इस सूची में नोवें पायदान पर 18 विकेट के साथ टी नटराजन और दसवें नंबर पर 17 विकेट लेने वाले आवेश खान मौजूद है।