Malaika Arora को वर्कआउट कराते समय Gym ट्रेनर से हो गयी बहुत बड़ी गलती, वीडियो देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है

Malaika Arora Viral Video: Malaika Arora को वर्कआउट कराते समय Gym ट्रेनर से हो गयी बहुत बड़ी गलती, वीडियो देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है अर्जुन तो सिर्फ….. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का हुआ वीडियो वायरल

image 630

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में मलाइका अपने जिम ट्रेनर के साथ टफ वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं।

Malaika Arora को वर्कआउट कराते समय Gym ट्रेनर से हो गयी बहुत बड़ी गलती, वीडियो देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है

Screenshot 2023 02 27 153245

मलाइका अरोरा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती है

64503217

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का ट्रेनर उन्हें स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने में मदद कर रहा है। वह सहायक मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। उनके हाल के अंदाज में उनके कई फैंस की दिलचस्पी कम होती जा रही है। वीडियो देखने के बाद साफ है कि मलाइका फिट रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं। मलाइका के वर्कआउट अटायर में नियॉन शॉर्ट्स और स्पॉटेड ब्रा हैं। हेडस्टैंड करते हुए मलाइका की खूबसूरत बॉडी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है।

Malaika Arora को वर्कआउट कराते समय Gym ट्रेनर से हो गयी बहुत बड़ी गलती, वीडियो देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है

काफी ज्यादा ट्रेंडी और स्टीलसिह है मलाइका अरोड़ा

अभिनेत्री का फैशन स्टेटमेंट न केवल शहर की बात करता है, बल्कि एक ऐसी छवि भी पेश करता है जो ट्रेंडी और स्टाइलिश दोनों है। मलाइका का ड्रेस स्टाइल उनके लुक से ज्यादा चर्चित है, क्योंकि वह हर दिन ऐसे कपड़े पहनती हैं जो असामान्य हैं।

malaika arora gym yoga outfit 1669713141872 1669716456829 1669716456829

Malaika Arora को वर्कआउट कराते समय Gym ट्रेनर से हो गयी बहुत बड़ी गलती, वीडियो देख फैंस बोले असली मजे तो जिम ट्रेनर के है

बॉलीवुड में कई सारे सुपरहिट आइटम सांग्स किये है Malaika Arora

Malaika Arora ने स्पेशल सॉन्ग से बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाई है। ‘छैंया छैंया’, ‘अनारकली’ और ‘मुन्नी बदनाम’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग से उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है। इसी के साथ उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है। साथ ही मलाइका इंडिया गॉट टैलेंट और इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो को जज कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *