पहले धोनी ने नहीं दिया मौका, फिर राजस्थान रॉयल्स ने दिया धोखा, अब 6 छक्के लगाकर रचा इतिहास, मात्र 11 गेंदों में ठोक दिए 56 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बहुत सारे क्रिकेटर खेले हैं। उस दौरान कुछ ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिस वजह से लंबे समय तक वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे। वहीं कुछ क्रिकेटरों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, इस वजह से उन्हें जल्द टीम से बाहर होना पड़ा।

आपने कई ऐसे खिलाड़ियों को भी देखा होगा, जिन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर दिखाया गया। उसके बाद वो घरेलू क्रिकेट और अलग-अलग लीगों में धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आए। इस वजह से टीम में उनकी फिर से वापसी भी हुई। आज हम एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हे महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में भारत के लिए अधिक मैच खेलने का मौका नहीं दिया। उसके बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हें धोखा दिया, लेकिन अब उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है।
संन्यास के बाद मैदान पर उतरते ही सुरेश रैना हुए आग बबूला, दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर को चखाया मजे
पहले धोनी ने नहीं दिया मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं। उस दौरान टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में उन्हें महेंद्र सिंग धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने का मौका था। लेकिन उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अधिक लंबा चला नहीं और जल्द समाप्त हो गया।
फिर राजस्थान रॉयल्स ने दिया धोखा
स्टुअर्ट बिन्नी आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। उस दौरान साल 2019 में उन्होंने आख़िरी बार राजस्थान के लिए खेला था, लेकिन उसके बाद आरआर ने उन्हें रिलीज कर दिया। फिर राजस्थान तथा अन्य फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल की नीलामी में नहीं ख़रीदा। इस वजह से साल 2021 में बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
अब सिर्फ 11 गेंदों में ठोका 56 रन
भारत में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेला जा रहा है, जिसमे वही क्रिकेटर खेल रहे हैं जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इस टूर्नामेंट में स्टुअर्ट बिन्नी इंडिया लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला गया है, जिसमे टीम इंडिया को 61 रनों से जीत मिली है।

उस दौरान इंडिया लीजेंड्स की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने कमाल किया। बिन्नी मात्र 42 गेंदों पर 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के की मदद से 82 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के की मदद से मात्र 11 गेंदों पर 56 रन बनाए हैं। इस वजह से इंडिया लीजेंड्स पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स मात्र 156 रन बना पाई।
दबंग अंदाज में मैदान पर लौटे सुरेश रैना, पहले विकेट कीपर पर झाड़ा गुस्सा, फिर कप्तान को चखाया मजे