इंग्लैंड को मिला रॉय-बेयरस्टो से तूफानी ओपनर बल्लेबाज, मात्र 13 गेंदों में 64 रन जड़कर मचाया हाहाकार, अब जल्द मिलेगा मौका
इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमे से दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुआ है। इस वजह से यह ओडीआई सीरीज फ़िलहाल बराबरी पर खड़ा है। इस वनडे श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा।

जब भारत के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खत्म हो जाएगी, उसके बाद इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलना शुरू कर देगी। जिस के लिए साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। मेहमान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लायंस के बीच दो वार्म उप मैच भी खेला जा चुका है और उस दौरान दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत नसीब हुई है।
इंग्लैंड को मिला तूफानी ओपनर
मेहमान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला वार्म उप मैच 12 जुलाई को खेला गया था, जिसमे इंग्लैंड लायंस की टीम ने 319 रनों का लक्ष्य मात्र 4 विकेट खोकर 37.1 ओवर में प्राप्त कर लिया। क्योंकि इंग्लैंड लायंस की तरफ से कई बल्लेबाजों को तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।
उस दौरान इंग्लैंड लायंस के लिए खेलने वाले 20 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज विल स्मीड ने सबका दिला जीता। क्योंकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में टी-20 जैसी पारी खेली, जिस वजह से उनकी टीम 319 रनों का लक्ष्य आसानी चेज करने में सफल रही। विल स्मीड ने उस मैच में 56 गेंदों पर 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमे से 64 रन उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में बना दिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में विल स्मीड 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। अगर हम उनके चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते है तो उन्होंने मात्र 13 गेदों में 64 रन बना दिए। इन दिनों भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जेसन रॉय पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं, इस वजह से आने वाले समय में विल स्मीड उनकी जगह खेलते नजर आ सकते हैं।