आयरलैंड के उलटफेर से नहीं बच सकी इंग्लैंड, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंग्रेजों को पहली बार मिला इतना बड़ा दर्द
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 19वां मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला गया है, जिसमे आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत मिली है। उस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 19.2 ओवर में 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। उस दौरान आयरलैंड की तरफ से कप्तान एंड्रयू बालबर्नी सबसे अधिक 62 रन बनाए हैं।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 14.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन बना चुकी थी। लेकिन उस दौरान बारिश शुरू हो गई, जिस वजह से अंपायर ने डीएलएस के तहत 5 रनों से आयरलैंड को जीत दे दिया। उस दौरान इंग्लैंड की तरफ डेविड मलान सबसे अधिक 35 रन बनाए हैं। तो चलिए अब हम कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं जो इस मुकाबले के दौरान बनते और टूटते नजर आए हैं।
1. इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम इंग्लैंड को हराते ही एक बहुत बड़ा जख्म दे दिया है, क्योंकि अंग्रेजों की टीम पहली बार आयरलैंड के सामने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हारी है। इस वजह से उनके समर्थक बहुत निराश है।
2. आयरलैंड की टीम टी20 रैंकिंग में 12वें पायदान पर है, इसी के साथ इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसी टीम से हारी है जो आईसीसी टी20 रैंकिंग की सूची में 12वें पायदान पर मौजूद है।
3. इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 5 चौके और दो छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 62 रन बनाए हैं। यह पहला मौका है जब बालबर्नी टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के सामने अर्द्धशतक लगाया है।
4. एंड्रयू बालबर्नी इस मैच में 62 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन से आगे निकल गए हैं। टी20 में धवन 1759 रन बनाए हैं, लेकिन अब बालबर्नी के नाम 1774 रन हो गए हैं।
5. डेविड मलान इस मुकाबले में 35 रनों की पारी खेली है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने कॉलिन मुनरो को पीछे छोड़ दिया है। मुनरो टी20 में 1724 रन बनाए हैं, लेकिन अब मलान के नाम 1745 रन हो गए हैं।
6. मोईन अली इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 24 रन बनाए हैं, इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में उन्होंने मिचेल मार्श को पीछे छोड़ दिया है। मार्श टी20 में 1014 रन बनाए हैं, लेकिन मोईन अली के नाम अब कुल 1019 रन हो हो गए हैं।
7. आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में मोईन अली 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाते ही अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
8. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए हैं। उस दौरान उन्होंने दो गेंदों का सामना किया है। टी20 वर्ल्ड कप में बटलर आयरलैंड के सामने पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं।
9. इस विश्व कप में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर कप्तानी कर रहे हैं। इसी के साथ वो इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बन चुके हैं, जिसकी अगुवाई में उनकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के सामने हार मिली है।
10. लियाम लिविंगस्टोन आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। इसी के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार किसी मैच में इतना विकेट चटकाया है।