क्रिकेट : वो दिग्गज क्रिकेटर जिसने भारत के लिए पहला ‘छक्का’ लगाया था , वर्ल्ड कप में सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम दर्ज है

क्रिकेट : इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बड़े हिटर मौजूद हैं। लंबे छक्कों में महारत हासिल करने में सिर्फ भारतीय बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी आगे नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे पर 250 छक्के पूरे किए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में पहला छक्का लगाया था।

क्रिकेट : वो दिग्गज क्रिकेटर जिसने भारत के लिए पहला 'छक्का' लगाया था , वर्ल्ड कप में सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम दर्ज है
क्रिकेट : वो दिग्गज क्रिकेटर जिसने भारत के लिए पहला ‘छक्का’ लगाया था , वर्ल्ड कप में सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम दर्ज है

टी20 क्रिकेट की शुरुआत से ही इस खेल में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार रही है। जब वनडे आए तो वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स और क्रिस श्रीकांत गेंदबाजों पर हावी नजर आए। आजकल लगभग हर बल्लेबाज धुंआधार बल्लेबाजी करने में माहिर नजर आता है. छक्कों की झड़ी को देखने के बाद मन में सवाल उठता है कि आखिर भारत की ओर से वनडे में पहला छक्का किसका बल्ला होगा.

भारत के लिए इस प्रारूप में पहला छक्का लगाने वाले कोई और नहीं बल्कि लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर थे । उन्होंने भारत के लिए पहला छक्का लगाकर कमाल किया। वैसे यह भी कमाल की बात है कि वर्ल्ड कप में सबसे धीमी पारी का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम दर्ज है. 1974 विश्व कप में गावस्कर ने 174 गेंद खेलकर केवल 36 रन बनाए थे, जिसमें इस पारी में केवल एक चौका लगा था।

वनडे में भारत का छक्कों का रिकॉर्ड

पहला छक्का गावस्कर के बल्ले से लगा और 50वां छक्का पूर्व कप्तान कपिल देव ने लगाया. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे में 100वां छक्का लगाया। वहीं, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बल्ले से 150वां वनडे छक्का निकला। 200वां छक्का लगाने वाले खिलाड़ी दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 250वां छक्का लगाकर कमाल कर दिया है।

IND vs WI: पहली बार टीम इंडिया के लिए यह घातक खिलाड़ी खेलता नजर आएगा, इंतजार कर रहा था सालों से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *