ऑरेंज कैप की सूची में बटलर टॉप पर मौजूद, लेकिन मिलर ने लगाई लंबी छलांग, सूची में मची उथल-पुथल, देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। उस मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाई।

उसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम 3 गेंद शेष रहते हुए मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 56 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली, लेकिन गुजरात की तरफ डेविड मिलर 38 गेंदों पर 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 68 रन बनाए।
जोस बटलर टॉप पर मौजूद
जोस बटलर इस मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए हैं। उस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले हैं। इसी के साथ आईपीएल के मौजूदा सीजन में बटलर के नाम टोटल 718 रन हो गए हैं, जिस वजहसे ऑरेंज कैप फिलहाल उन्ही के पास मौजूद है। वहीं गुजरात टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर अब ऑरेंज कैप की सूची में लंबी छलांग लगाई है, जिस वजह से वो फिलहाल छठे पायदान पर मौजूद है।
यहां देखें ऑरेंज कैप की सूची
ऑरेंज कैप की सूची में जोस बटलर 718 रनों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। उसके बाद दूसरे पायदान पर 537 रन बनाने वाले केएल राहुल स्थित है। इस सूची में तीसरे नंबर 502 रनों के साथ क्विंटन डी कॉक स्थित है। वहीं चौथे पायदान पर 460 रनों के साथ शिखर धवन का नाम मौजूद है। इस सूची में पांचवें नंबर पर अब हार्दिक पांड्या पहुंच गए हैं, जिनके नाम कुल 453 रन दर्ज है।

ऑरेंज कैप की सूची में छठे पायदान पर अब डेविड मिलर पहुंच गए हैं, जिन्होंने अभी तक इस साल आईपीएल में कुल 449 रन बनाया है। उसके बाद सातवें नंबर पर 443 रनों के साथ फाफ डू प्लेसिस स्थित है। ऑरेंज कैप की सूची में आठवें पायदान पर 438 रनों के साथ शुभमन गिल का नाम है। उसके बाद नोवें नंबर पर 437 रनों के साथ लियाम लिविंगस्टोन और दसवें पायदान पर 432 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर स्थित है।