Funny Jokes in Hindi: लड़का लड़की से: डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है! पीछे से एक बूढ़ा बोला…

Funny Jokes in Hindi: लड़का लड़की से: डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है! पीछे से एक बूढ़ा बोला...
Source: Credit – Social Media

Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

समुन्दर तट पर घूमने के बाद एक बच्चा अपने मां-बाप के पास पहुंचा तो पिता ने
कहा- इतनी देर से तुम कहां थे ? तुम्हें भूख लगी होगी, चलो किसी होटल में खान
खाते हैं।
बच्चे ने कहा – मुझे तो बिल्कुल भूख नहीं है, मैं चार पैकेट बिस्कुट और पांच कप
आइसक्रीम खा चुका हूं।
पिता ने पूछा – वो कैसे ? तुम्हारे पास पैसे कहां से आये?
बच्चे ने कहा – पैसों की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो बस यूं ही इधर-उधर रोता हुआ
भटकता फिरा, जैेसे अपने मां-बाप से बिछड गया हूं।😜😂😂😂😛🤣

पंडिताइन ने अपनी नववधु से कहा कि जरा खटिया ठीक कर दो।

पण्डितजी जीमने जा रहे है आकर तुरंन्त लेटेंगे।

बहु दहाडें मार-मार कर रोने लगी। सास से पूछा कि क्यों रो
रही है।

बहु ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे कैसे भुक्खड घर में दे दिया जिन्हें यजमान के यहां
जीमना भी नहीं आता।

हमारे यहां पिताजी जब जीमने जाते हैं तो खटिया साथ जाती है

और जीमने के बाद चार आदमी खटिया पर ही घर लाते हैं। खुद चल कर घर आ गये
तो फिर जीमना क्या हुआ!😜😂😂😂😛🤣

लड़का लड़की से:
डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है!
पीछे से एक बूढ़ा बोला:
हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना बेटा..!

बैंक मैनेजर :- ये क्या अजीब सिग्नेचर है ?
चिंटू : ये साइन मेरी दादी का है सर
बैंक मैनेजर :- ऐसा अजीब साइन? क्या नाम है उनका ??
चिंटू :- जलेबी बाई

शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई ।
9999..
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला ।
भैंस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
सास बोली: क्या हुआ बहू?
लड़की बोली:
भैंस अभी कोलगेट कर रही है, माँ
जी । ।
*
सास बेहो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *