Ben Stokes : बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर बोले बेन स्टोक्स ‘हम कार नहीं, जो पेट्रोल डाला और चला दिया’
Ben Stokes : हाल ही में 31 वर्षीय बेन स्टोक्स जिन्हे इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टोक्स के इस निर्णय ने सभी को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने अपने संन्यास की वजह का खुलासा किया, जिसे सुनकर तो सभी और ज्यादा चौंक गए है. स्टोक्स ने संन्यास के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि, “मेरे लिए अब तीनों फॉर्मेट में खेलना अब संभव नहीं. बिजी क्रिकेट शेड्यूल के कारण मेरा शरीर अब और ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने की इजाजत मुझे नहीं दे रहा.” हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर अपनी चिंता प्रकट की.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल वाले इंटरव्यू में बताया कि, “मैं हमेशा टीम के लिए 100 फीसदी योगदान देना चाहता हूं. हम कार नहीं हैं, जो आपने पेट्रोल भरा और चला दिया. बिजी शेड्यूल का आप पर असर पड़ता है. मैदान में खेलना, उसके लिए ट्रैवल करना, यह सब आसान नहीं होता है. इस समय क्रिकेट शेड्यूल काफी बिजी है. हर खिलाड़ी से यही अपेक्षा है कि वो मैदान में जब भी उतरे तो अपना 100 फीसदी दे. लेकिन हर बार ऐसा करना संभव नहीं.”

Ben Stokes : हर टीम बिजी क्रिकेट शेड्यूल से जूझ रही
उन्होंने आगे कहा, “हर टीम बिजी क्रिकेट शेड्यूल से जूझ रही है. उन्हें देखना पड़ता है कि अब किस खिलाड़ी को आराम दें. अगर आपको अच्छे नतीजे चाहिए, तो उसके लिए बेस्ट खिलाड़ी होना भी जरूरी है. अगर टीमों और क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि खिलाड़ियों का एक फॉर्मेट में करियर बढ़ाने के लिए दूसरे से आराम देने की जरूरत है, तो मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा दिखेगा. मैं इसे इस तरह देखता हूं कि टेस्ट मैच के साथ ही कोई टीम उसी समय वनडे भी खेल रही है. वैसे, ऐसा सोचना अजीब है. लेकिन, फिलहाल परिस्थितियां ऐसी ही बनी हुई हैं.”
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे करियर को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 के विश्व कप फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. बेन स्टोक्स ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जिसके बाद स्टोक्स ने इस फॉर्मेट में 3 शतक लगाए ओर 2924 रन बनाए इसके साथ ही 74 विकेट भी हासिल किए.
पिछली गर्मियों में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी 3 वनडे की सीरीज में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की थी. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड यह सीरीज 3-0 से जीता था. बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाडियों में से एक है।