राशिद खान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम झुकने पर हुआ मजबूर, राशिद की वजह से कंगारू के नाम दर्ज हुआ 4 शर्मनाक रिकॉर्ड

अफगानिस्तान टीम के युवा लेग स्पिनर राशिद खान वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है, लेकिन इसके अलावा जब उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उसमे वो कभी भी पीछे नहीं हटते है। राशिद अपनी बल्लेबाजी से कई बार फैंस को मनोरंजन करवा चुके हैं, इस वजह से लोग उनकी तारीफ़ भी कर चुके हैं।

राशिद खान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राशिद खान का बल्ला जमकर चला है। उस मैच में राशिद मात्र 23 गेंदों पर 48 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम उस मैच में सिर्फ चार रनों के अंतर से हारी है। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

1. सबसे कम रनों से जीत

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था। उस दौरान शुरू में ऐसा लग रहा था कि वह मैच जीतना अफगान की टीम के लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि राशिद वह मुकाबला पूरी तरह अपनी तरफ करने का प्रयास किया है। लेकिन अंत में उन्हें 4 रनों के अंतर से हार मिली है। टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान के सामने लक्ष्य रखा, जिसमे उन्हें सिर्फ चार रनों से जीत मिली।

2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी

इस मुकाबले में राशिद खान 23 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रनों की तूफानी पारी खेली है। टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब आठवें नंबर का गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली है। इसी वजह से कंगारू टीम एक समय वह मैच हारती हुई नजर आ रही थी।

3. अंतिम ओवर में 17 रन

इस मुकाबले के अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को जीतने के लिए 22 रनों की जरुरत थी। लेकिन उस दौरान राशिद खान ने 16 रन बल्ले से बनाया और एक रन वाइड के रूप में मिला। इस तरह उस ओवर में कुल 17 रन बन गए। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अंतिम ओवर में 17 रन बनाया है।

4. आठवें नंबर पर आकर चार छक्के

राशिद खान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। उस दौरान 48 रनों की तेज पारी के दौरान राशिद के बल्ले से चार छक्के निकले हैं। टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान का कोई गेंदबाज आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने चार छक्का लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *