आरसीबी की टीम में इस विस्फोटक बल्लेबाज की हुई एंट्री, अब एक भी मैच नहीं हारेगी विराट की टीम
आईपीएल के 15वें सीजन में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम कुल दो मैच खेली है, जिसमे से उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी उनकी टीम एक समय हारते नजर आ रही थी, लेकिन किसी तरह उस मुकाबले में जीतने में सफल रही।
इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के पास कई बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है। लेकिन उनमे से कुछ खिलाड़ी कभी बहुत बढ़िया तो कभी बहुत ज्यादा खराब प्रदर्शन करते हैं। इसी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई बार हार का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब आरसीबी के साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज जुड़ गया है जो अकेले दम पर मैच बदलने की काबिलियत रखता है।
आरसीबी की टीम में इस ऑलराउंडर की हुई वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक दो मैच खेल चुकी है पर उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नहीं जुड़े थे। लेकिन अब आरसीबी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल भारत पहुंच गए हैं। शायद आपको मालूम होगा कि हाल ही में मैक्सवेल की शादी हुई है, जिस वजह से वो आरसीबी के साथ नहीं जुड़े थे। लेकिन अब वो अपनों फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं, इसके बारे में आरसीबी के द्वारा जानकारी दी गई है।
आरसीबी की टीम आईपीएल 2022 का अपना तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खेलते नहीं दिखेंगे, क्योंकि उस समय तक वो क्वारंटीन में रहेंगे। इस वजह से मैक्सवेल 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
मैक्सवेल ने इस लड़की से की है शादी
ऑस्ट्रेलिया टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की लड़की विनी रमन के साथ 18 मार्च को शादी की है। बता दें कि विनी और मैक्सवेल साल 2017 से एक-दूसरे को जानते हैं, फिर इन दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी। लेकिन कोरोना की वजह से इन दोनों की शादी रुक गई थी, लेकिन अब इन दोनों ने शादी कर ली है। विनी रमन ऑस्टेलिया के मेलबर्न शहर में रहती है और वो एक फार्मासिस्ट है।