ऑस्ट्रेलिया को मिला मैक्सवेल से तूफानी ऑलराउंडर, टेस्ट को बनाया टी20, मात्र 17 गेंदों में ठोका 74 रन, एक ओवर में जड़ चुका 6 छक्के
ऑस्ट्रेलिया टीम के पास वर्तमान में कई ऐसे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है जो पलकों में मैच का पासा बदलने की काबिलियत रखते हैं। जब भी कंगारू टीम की बात होती है तो उसमे ग्लेन मैक्सवेल का नाम अवश्य आता है, क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है जिस वजह से उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुई। लेकिन जब उनका बल्ला चलता है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए बचना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया टीम में मैक्सवेल के अलावे भी कई विस्फोटक ऑलराउंडर मौजूद है, लेकिन अब कंगारू टीम को एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है जो मैक्सवेल से भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है। इसके अलावा वो एक बार 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया को मिला मैक्सवेल से तूफानी ऑलराउंडर
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है, क्योंकि वहां पर उन्हें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले कैरेबियन टीम NSW/ACT के साथ तीन दिवसीय वार्म अप मैच खेल रही है, जिसमे ऑस्ट्रेलिया के एक 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज को पानी पिला दिया है। क्योंकि उसने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है।
उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ओलिवर डेविस (Oliver Davies) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। फिर उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। उस मैच में ओलिवर 106 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की तूफानी पारी खेली है। तो चलिए अब हम जानते हैं कि ओलिवर डेविस 17 गेंदों पर 74 रन कैसे बना दिए?
उस तूफानी शतक के दौरान ओलिवर डेविस 14 चौका और तीन गगनचुंबी छक्का भी लगाया है। अगर हम उनके चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो ओलिवर ने 17 गेंदों पर 74 रन बना दिए हैं, उस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई है। ओलिवर डेविस को इस मैच मे गेंदबाजी करने का कोई मौका नहीं मिला है, लेकिन वो ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।
एक ओवर में ठोका था 6 छक्के
ओलिवर डेविस शुरू से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, इसका नजारा साल 2018 में देखने को मिला था। उस साल अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में NSW मैट्रो के लिए खेलते हुए ऑफ स्पिनर जैक जेम्स की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिया था। उस मुकाबले में ओलिवर 115 गेंदों में 207 रनों शानदार पारी खेली थी, तभी से वो चर्चा में आ गए थे।