ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कर दिया घुटने टेकने पर मजबूर, World Test Championship पर मंरणाया संकट
World Test Championship Final : आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीत कर इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। लेकिन अब इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि यह मामला चौथे मुकाबले तक पहुंच सकता है। क्योंकि इंदौर टेस्ट जीतने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट सुनिश्चित कर लेती। लेकिन इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 109 रनों पर और दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑल आउट करने में कामयाब रही, जिसके चलते अब भारतीय टीम के हाथ से यह सीरीज निकलते नजर आ रही है।
तीसरा टेस्ट मैच जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हो जाता सुनिश्चित
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा। नागपुर टेस्ट मैच के दौरान भारत पारी और 132 रनों से, वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दिल्ली में छह विकेट से जीत हासिल करने के बाद अब तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए इंदौर पहुंचा था। जहां इंदौर टेस्ट में भी भारत जीत हासिल कर न सिर्फ इस सीरीज को अपने नाम करना चाहता था, बल्कि उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट भी सुनिश्चित हो जाता।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ढाया कहर
लेकिन इंदौर में टॉस हारने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए मैथ्यू कुहेनमैन की बेजोड़ स्पिन गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम में को मात्र 109 रनों पर समेटने में कामयाब रही। वही नाथन लियोन को तीन जबकि टॉड मर्फी को एक विकेट मिल सका। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 1 रन आउट कर सकी,बांकी सारे विकेट स्पिनर के ही नाम रहे।
घुटने टेकने पर मजबूर हुई भारतीय टीम
भारत के खिलाफ पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रन की बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरी पारी में भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके। आधे से अधिक टीम के बल्लेबाजों को आउट करते हुए नाथन लियोन 8 विकेट झटकने में कामयाब रहे, और पूरी भारतीय टीम को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
चौथे टेस्ट मैच तक पहुंच सकता है मामला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने के लिए भारतीय टीम को किसी भी कीमत पर तीन टेस्ट मैच जीतने आवश्यक है। लेकिन अब इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत खतरे में नजर आ रही है, लेकिन अगर भारत इस टेस्ट मैच में हारता है, तो फिर यह मामला आखिरी टेस्ट मैच तक पहुंच सकता है।
भारतीय टीम को ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर किसी भी हालत में यह तीसरा टेस्ट मैच जीतना था, क्योंकि अगर यह तीसरा टेस्ट मैच कंगारू टीम जीतने में कामयाब रहती है, तो फिर चौथा मुकाबला और भी कठिन हो जाएगा। करो या मरो के उस चौथे मुकाबले में भारत को किसी भी हालत में जीतना ही होगा। अगर अहमदाबाद टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ड्रा कराने में कामयाब रहा, तो फिर भारतीय टीम के हाथ से सब कुछ निकलता नजर आएगा।