ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप की दूसरी बार लगाई हैट्रिक, साउथ अफ्रीका को हरा जीता छठी बार Women’s T20 World Cup
Women’s T20 World Cup Final : महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबले की शुरुआत हुई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को 19 रनों से शिकस्त देते हुए छठी बार T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले आस्ट्रेलिया साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और अब कहीं जाकर 2023 में भी यह वर्ल्ड कप अपने नाम करने में कामयाब रही। अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी की हैट्रिक लगाई है। आज तक कोई भी टीम लगातार तीन बार T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी, लेकिन आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यह कारनामा कर दिखाया और दूसरी बार ऐसा करने वाली टीम बन गई।
Awesome Australia have done it 🏆
They become Women’s #T20WorldCup champions for the sixth time! #AUSvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/IQj4poaVI9
— ICC (@ICC) February 26, 2023
कैसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं 157 रनों का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 137 रन ही बना सकी, और यह मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के जैसे ही इस मैच में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी द्वारा 53 गेंदों पर बेहतरीन 74 रन बनाए गए। इसके साथ ही उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी जड़ा। अपनी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया।
T20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नजर नहीं आई। टीम की तरफ से शुरुआत तो तेजी के साथ की गई, लेकिन पावरप्ले के दौरान ही सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली आउट हो गई। फिर एक तरफ से पारी को संभाले हुए बेथ मूनी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को बढ़ाती नजर आई। उनके अतिरिक्त किसी भी बल्लेबाज द्वारा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया जा सका। टीम के एक छोर से बेथ मूनी मैदान पर टिकी हुई थी, जिन्होंने आखिरी तक मैच की पारी को संभाले रखा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को एक बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। वही साउथ अफ्रीका की तरफ से शबनम इस्माइल और मारिजैन कप्प द्वारा दो- दो विकेट और ननकुलुलेको म्लाबा और क्लोई ट्रायोन द्वारा एक-एक विकेट लिया गया। इस मैच के दौरान शबनम इस्माइल द्वारा दो विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया गया। वही T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गई।
साउथ अफ्रीका ट्रॉफी से गई चूक
पहली बार किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच के आखिरी ओवरों तक मुकाबला करती रही। 157 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम की सलामी बल्लेबाज द्वारा 5वें ओवर तक मात्र 17 रन ही बनाए गए थे। वही वह एक विकेट भी खो बैठी थी। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इस मैच में 48 गेंदों पर 61 रन बनाए, लेकिन फिर भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। इसके साथ-साथ लौरा इस टूर्नामेंट की लीडिंग रन स्कोरर भी रही।