AUS W vs SA W Playing XI : ऑस्ट्रेलिया की नजरें टिकी छठे वर्ल्ड कप पर, वही दक्षिण अफ्रीका इस खिताब को हासिल कर रचेगा इतिहास
AUS W vs SA W Playing XI : आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज 26 फरवरी को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में लगी है। अगर आस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतती है, तो वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका अगर इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रही, तो वह इस टूर्नामेंट को पहली बार जीतकर इतिहास में अपनी जगह बना लेगी। इसके अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका इस खिताब को हासिल करने वाली तीसरी ऐसी मेजबान टीम बन जाएगी जिसने इस ट्रॉफी को हासिल किया है। इससे पहले 2009 में मेजबान के तौर पर इंग्लैंड और 2020 में आस्ट्रेलिया भी इसी तरह इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहा था।
मेजबान कर चुके उलटफेर
सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका द्वारा बड़ा उलटफेर किया गया था। अब ऐसा ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी करने का प्रयास करेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराना उतना आसान नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में बहुत ही मजबूत टीम है और इस ट्रॉफी को छठी बार जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ताजमिन से होगी बल्लेबाजी मजबूत
दक्षिण अफ्रीका के पास लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्स के रूप में बेहतर सलामी जोड़ी मौजूद है। जोकि मेजबानों के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में ताजमिन ने अपने बल्लेबाजी से इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके अतिरिक्त ताजमिन भाला फेंक में जूनियर विश्व कप चैंपियन रह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के ऊपर होगी। ऑलराउंडर खिलाड़ी मारिजन कैप भी ऐसी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो सेमीफाइनल मुकाबले के अंतिम ओवरों में तेजी के साथ रन बनाने में कामयाब रही थी।
शबनीम और खाका से होगी गेंदबाजी मजबूत
शबनीम इस्माइल और अयाबोंगा खाका जैसी धाकड़ तेज गेंदबाजों के रहते दक्षिण अफ्रीका की टीम को काफी मजबूती मिल सकेगी।
लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया की हुई जीत
लीग चरण में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराने में कामयाब रही थी लेकिन पूरे विश्वास के साथ मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मुकाबले में किसी भी प्रकार की गलती करने की कोशिश नहीं करेगी क्योंकि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया इस बात को समझ चुकी है उसे जीत हासिल करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।
हर विभाग में मजबूत ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम सभी विभागों से काफी मजबूत नजर आ रही है। एलिसा हीली, कप्तान मेग लेनिंग, एलिसे पेरी और गार्डनर जैसी दमदार खिलाड़ी जो कि आस्ट्रेलिया टीम में मौजूद है और किसी भी समय मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहिला मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन के नाम शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीकी टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में लौरा वोल्डवॉर्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजाने कप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा के नाम शामिल हैं।
Read Also:-आज होगा Women’s T20 World Cup का फाइनल मुकाबला, जानिए कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण