अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह बने इकलौते खिलाड़ी
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli आज अपने करियर की उन ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं, जहां वह मैच दर मैच नए-नए रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते रहते हैं। विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अनेकों उपलब्धियां भी हासिल की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अहमदाबाद टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत होने के बाद विराट कोहली ने यह इस कारनामे को कर दिखाया। पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली टेस्ट के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं। ड्रा पर समाप्त हुए अहमदाबाद टेस्ट के दौरान विराट कोहली 186 रनों की बेहतरीन पारी खेले। 3 साल के लंबे समय बाद अब कहीं जाकर विराट के बल्ले से टेस्ट में शतकीय पारियां देखने को मिली।
यह कीर्तिमान रचने वाले बने एकलौते खिलाड़ी
अपने करियर के दौरान विराट कोहली आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में यह अवार्ड पाकर एक बड़ा कीर्तिमान रच डाला है। विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जो 4 देशों के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत किए गए। इसके अतिरिक्त विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 या 10 से अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजे जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी हैं।
सचिन के बाद सबसे अधिक जीते अवार्ड
सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजे जाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम दूसरे स्थान पर काबिज है। 494 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विराट 63 बार यह अवार्ड हासिल कर चुके हैं। विराट टेस्ट में 10, वनडे में 38 और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से पुरस्कृत किए जा चुके हैं। वही क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर शामिल है। वह कुल 76 बार इस अवार्ड को जीतने में कामयाब रहे। सचिन तेंदुलकर टेस्ट में 14, वनडे में 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजे गए है। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का इस सूची में तीसरे नंबर पर स्थान है। वह 586 मैचों में 58 बार इस अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं।
Read Also:-6,6,6 : क्रिस गेल का तूफान दोहा में आया , खड़े होकर मारी छक्कों की हैट्रिक, वीडियो हुआ वायरल