जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड, एक की वजह से बाबर का उड़ रहा मजाक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 24वां मुकाबला पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में खेला गया है, जिसमे जिम्बाब्वे को एक रन से जीत मिली है। इसी के साथ अब पाक की टीम इस टूर्नामेंट से लगभग-लगभग बाहर होने वाली है। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 130 रन बनाई थी।

जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान

उसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 129 रन बना पाई, इस वजह से उन्हें एक रन से हार का सामना करना पड़ा है। उस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं, वहीं कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने हैं जो इस मैच में पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ है।

1. वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से मिली पहली हार

इस मुकाबले से पहले हर किसी को लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम यह मैच आसानी से जीत पाएगी। लेकिन वैसा नहीं हुआ है और पाक को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथो हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से कभी नहीं हारी थी।

2. बबार की कप्तानी पर लगा दाग

वर्तमान में जिम्बाब्वे की टीम बहुत कमजोर है, इस वजह से विपक्षी टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेती है। लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पाक को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ बाबर आजम पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसकी कप्तानी में जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा है।

3. नहीं लगा एक भी अर्द्धशतक

पाकिस्तान टीम की तरफ से जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में शान मसूद 38 गेंदों पर सबसे अधिक 45 रन निकले हैं। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ने में सफल नहीं हुआ।

4. एक भी अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान टीम की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के बीच 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी नहीं हुई है। टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पाकिस्तान टीम का कोई भी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं कर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *