“एक विकेट तो ले लेते भाई”, भारत की हार के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का जमकर उड़ाया मजाक, जख्मों पर छिड़का नमक
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के फाइनल में भिड़ने की उम्मीद लगाये बैठे थे, लेकिन सेमीफाइनल में ग्लैंड से 10 विकेट से हार कर टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना टूट चुका है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मैच के दौरान और बाद में छ ट्वीट्स किये हैं, जिसके जरिये वे टीम इंडिया पर तंज कस रहे हैं।

अख्तर के ये ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं। मैच के दौरान शोएब अख्तर ने ट्वीट किया था कि भाइयों एक भी आउट नहीं करोगे क्या। दरअसल, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में एक भी विकेट नहीं ले पायी, जिस वजह से अख्तर ने ये तंज कसा था। इसके अलावा मैच अपडेट्स प भी कुछ ट्वीट अख्तर ने किये थे।
साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस ने एक वीडियो क्लिप भी ट्वीटर पर शेयर की है, जिसमें वे टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में अख्तर ने कहा भारत ने बहुत गंदा खेला था और वे हारना डिजर्व करते थे। भारत ने बुरे तरीके से मैच हारा है।
अख्तर ने टीम इंडिया की गेंदबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि बहुत गंदी गेंदबाजी की है भारत ने। जब स्थितियां अच्छी होती है, तो टीम अच्छी गेंदबाजी करती है। आज टीम इंडिया की गेंदबाजी का बुरी तरह से पर्दाफाश हुआ है।
टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़कते हुए अख्तर ने कहा कि हम आपसे मेलबर्न में मिलना चाह रहे थे, लेकिन अब ऐसा मुमकिन नहीं है। आप हमें वैसे मिलने आ जाये, हम हाजिर हैं। कम से कम लड़ाई तो करते। भारत ने बिल्कुल हाथ खड़े कर दिये।
एडिलेड ओवल में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिये भारत को न्यौता दिया। भारत ने अपनी पारी की शुरूआत काफी धीमी और खराब की। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बना कर आउट हुए। विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा, जबकि सूर्या (30) आज कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये।
अंत में हार्दिक पांड्या ने महज 33 गेंदों में 63 रन बना कर टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाने में मदद की, लेकिन इंग्लैंड ने ये लक्ष्य काफी आसानी से बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी की अटूट साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने ये मैच 4 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। टीम के प्रदर्शन से नाखुश रोहित शर्मा ने खराब गेंदबाजी पर निराशा जतायी। इंग्लैंड का सामना अब 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से होगा।