दुनिया के ऐसे 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज है बेहद खास Ricords, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है शामिल

Ricords : अब तक टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने का कारनामा बहुत से क्रिकेटरों के द्वारा किया जा चुका है। वही टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी दुनिया के तीन क्रिकेटरों द्वारा दिखाया जा चुका है। जिनमें इंग्लैंड के जेम्स लेकर, भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल का नाम शामिल है। लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान शतक और 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। दुनिया में अब तक ऐसे तीन क्रिकेटर हुए हैं, जिनके द्वारा एक टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ-साथ 10 विकेट भी झटके गए।

दुनिया के ऐसे 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज है बेहद खास Ricords, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है शामिल

इयान बॉथम

इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी इयान बॉथम का इस सूची में पहला नाम शामिल है। भारत के खिलाफ इयान बॉथम 15 फरवरी 1980 में इस उपलब्धि को हासिल कर सके थे। वह वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच की पहली पारी के दौरान 114 रन बनाने में कामयाब रहे थे। वहीं पहली पारी में 58 रन देकर वह 6 विकेट और दूसरी पारी में 48 रन देकर 7 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस मैच में वह कुल 13 विकेट लेने में कामयाब साबित हुए थे।

इमरान खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान का शामिल है, जिन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ ही किया था। 3 जनवरी 1983 में फैसलाबाद में खेले गए एक मैच की पहली पारी में इमरान 117 रनों की शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। मैच के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी की पहली पारी में इमरान 98 देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में 82 रन देकर 5 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इस तरह इस मैच के दौरान इमरान खान द्वारा कुल 11 विकेट लिए गए थे।

शाकिब अल हसन‌

3 नवंबर 2014 को बांग्लादेश के बेस्ट ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन द्वारा एक टेस्ट मैच के दौरान शतक और 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया गया। बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खुलना में यह मैच खेला जा रहा था। जिसमें पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में शाकिब अल हसन 6 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही शाकिब ने एक पारी में शतक और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 143 रन बनाए। वही पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान शाकिब 80 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा रच बैठे।

Read Also:-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कर दिया घुटने टेकने पर मजबूर, World Test Championship पर मंरणाया संकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *