क्या होगी WTC Final की प्लेइंग XI, 4 मैच 47 विकेट के बाद भी जगह मिलना हुआ मुश्किल
WTC Final : भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका है। लगातार भारत दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाया। लेकिन पिछली बार फाइनल में पहुंचने के बाद उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बार उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है, जिसके लिए अब तक सही प्लेइंग इलेवन का चयन नहीं हो सका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग इलेवन में आखिर किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए, इसे लेकर सभी अलग-अलग राय दे रहे हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर बड़ा बयान देते हुए बताया गया कि, इस मैच के दौरान अक्षर पटेल को बेंच पर बैठाना ही उचित रहेगा।
न सिर्फ अक्षर पटेल बल्कि स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को लेकर भी दिनेश कार्तिक द्वारा बड़ा बयान देते हुए बताया गया कि, इन दोनों स्पिनर्स को भी एक साथ नहीं खिलाना चाहिए। विशेष रूप से उस समय जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब का फैसला सिर्फ एक मैच द्वारा होना हो। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा द्वारा 47 विकेट हासिल लिए गए, जिसमें अश्विन के नाम 25 और जडेजा के नाम 22 विकेट रहे।
WTC Final में अक्षर को नहीं मिल सकेगी जगह
दिनेश कार्तिक द्वारा क्रिकबज के दौरान कहा गया कि, अगर सभी खिलाड़ी अश्विन और जडेजा इस मैच के दौरान तक और स्वस्थ रहते है तो इस प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को जगह नहीं दी जा सकेगी। मेरे विचार से शार्दुल ठाकुर को मौका देना उचित रहेगा, क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी करता है। अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में सिर्फ 264 रन ही बना सके। हालांकि कई मौकों के दौरान उन्होंने टीम को मुश्किल स्थिति से भी बाहर निकाला।
अश्विन और जडेजा को भी किया जा सकता है बाहर
अश्विन और जडेजा की स्थिति पर भी उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए। पिछली बार दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में एक साथ शामिल करके बहुत बड़ी चूक हो गई थी। तब इन दोनों को अधिक गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला सिर्फ एक मैच का ही होगा। यह कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका साबित होगा। इसलिए आपको बहुत ही सोच समझकर WTC की बेस्ट प्लेइंग XI का चयन करना होगा। अगर रविंद्र जडेजा और अश्विन में से किसी एक को बाहर रखना पड़े, तो वैसा भी करने से पीछे मत हटिए।
Read Also:-IND vs AUS 1st ODI Playing XI : कैसी रहेगी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन डालिए एक नजर