Athiya Shetty Video: ‘पर्दा लपेट के आई है…’ अथिया शेट्टी को देख यूजर्स ने बिचकाया मुंह, कर रहे बेहूदी बातें!

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी चर्चा में हैं। उन्हें हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में देखा गया। व्हाइट कलर के गाउन में अथिया प्यारी दिख रही थीं, लेकिन कुछ लोगों को उनका लुक पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने तो ये कह दिया कि वो पर्दा पहनकर आई हैं। वहीं, कई भद्दे और बेहूदे कॉमेंट्स कर रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं अथिया का वायरल वीडियो।

अथिया शेट्टी का वीडियो हुआ वायरल: अथिया शेट्टी (Athiya Shetty Video Viral) इस इवेंट में व्हाइट कलर का वन शोल्डन गाउन पहनकर आई थीं। उन्होंने पपाराजी के सामने पोज दिया, लेकिन वो जिस तरह से एक्सप्रेशंस दे रही थीं, उस पर भी लोग सवाल कर रहे हैं। उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोग उनके पति केएल राहुल के नाम पर भी खिंचाई कर रहे हैं।

केएल राहुल की वजह से अथिया शेट्टी के लिए लोगों ने की बेहूदा बातें, यूजर्स बोले- वो टीम के लिए श्राप हैं

यूजर्स कर रहे हैं भद्दे कॉमेंट

अथिया के वीडियो पर यूजर्स के भद्दे कॉमेंट्स

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अथिया शेट्टी के वीडियो पर यूजर्स बेहूदे कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘इसका फेस लड़कियों जैसा है ही नहीं, इसका फेस तो सुनील शेट्टी जैसा है, इसको देखकर गर्ल्स की फीलिंग आती ही नहीं है।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, ‘पता नहीं क्या कहें। हाइट बॉडी अच्छी है, लेकिन हार्डली कोई ड्रेस सूट करती है इसको। इसे साड़ी और सलवार सूट ज्यादा पहनना चाहिए। अच्छी लगेगी।’

Athiya Shetty: शादी से ज्यादा तो अथिया शेट्टी की वेडिंग रिंग ने लूट ली लाइमलाइट, कलीरे पर भी अटकी फैंस की नजरें

इवेंट में सितारों का लगा मेला: इस इवेंट में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने शिरकत की और महफिल सजाई। श्वेता बच्चन, अनन्या पांडे, सोनम कपूर, खुशी कपूर, कनिका कपूर, रेखा, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा सहित कई सेलेब्स नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *