कुलदीप-बिश्नोई के सामने नौसिखिया बने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, मैच के दौरान बने 10 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक भी रचा इतिहास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां और अंतिम टी-20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया, जिसमे टीम इंडिया ने 88 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ यह श्रृंखला भी 4-1 से अपने नाम कर लिया है। उस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है, जिस वजह से उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।

रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव

उस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमे इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 64 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसके अलावे भी कई खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है, इस वजह से उस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं।

1. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे मैच में हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे थे, जिसमे टीम इंडिया को 88 रनों से जीत मिली है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में 80 से अधिक रनों से जीत हासिल करने वाले हार्दिक पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

2. उस मैच श्रेयस अय्यर ने 64 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अय्यर ने जिम्बाब्वे के CR Ervine को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1020 रन बनाए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर के नाम अब 1029 रन हो गए हैं।

हार्दिक-युवराज से बेहतर ऑलराउंडर को नहीं दिया मौका तो पहुंचा जिम्बाब्वे, अब शतकों की लगा दी झड़ी

3. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 830 रन है। वहीं हार्दिक पांड्या के नाम अब 834 रन हो गए हैं।

4. युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली को पीछे छोड़ दिया है। विली इंग्लैंड के लिए 43 विकेट चटकाए हैं, लेकिन अब कुलदीप के नाम 44 विकेट हो चुके हैं।

रोहित शर्मा अपने ही जिगरी दोस्त का बना दुश्मन, आंकड़े धोनी-कोहली से बेहतर, फिर भी टीम से हुआ बाहर

5. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर इस मुकाबले में 35 गेंदों पर 56 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ उन्होंने टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में अपने ही साथी खिलाड़ी रोवमन पॉवेल को पीछे छोड़ दिया है। पॉवेल वेस्टइंडीज के लिए कुल 760 रन बनाए हैं, लेकिन अब हेटमायर के नाम 781 रन हो चुके हैं।

6. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे मैच में अक्षर पटेल अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाया है, इसके अलावा उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका है। अक्षर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार मेडन ओवर फेंका है।

7. कुलदीप यादव भी इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक मेडन के साथ तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी के साथ कुलदीप पहली बार भारत के लिए मेडन ओवर फेंकते हुए 3 विकेट चटकाया है।

भारत में कार्तिक हुआ हिट तो अमेरिका में हुआ फ्लॉप, 34 चौके और 6 छक्के लगाकर बनाया 293 रन

8. वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ भारत के खिलाफ इस टी-20 मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाया है। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पहली बार तीन विकेट हासिल किया है।

9. भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई उस मुकाबले में 2.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 4 विकेट अर्जित किया है। इसी के साथ बिश्नोई ने अपने टी-20 करियर में इंडिया के लिए पहली बार 4 विकेट हासिल किया है।

10. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन इस मैच में सिर्फ तीन रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज असगर अफगान की बराबरी कर ली है। असगर 75 टी-20 मैचों में कुल 1382 रन बनाए हैं, वहीं निकोलस पूरन सिर्फ 65 मुकाबलों में 1382 रन बना दिए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के चेले ने मचाया धमाल, मात्र 13 गेंदों में ठोक दिए 60 रन, छक्के-चौकों की लग दी झड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *