खालिस्तान समर्थकों की शर्मनाक हरकत अमेरिका में भगवंत मान की बेटी के साथ हुई बदसलूकी

घटना सामने आई है कि भारत का विरोध कर रहे खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में रहने वाली पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को अपशब्द कहे हैं. इस बात का खुलासा भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने फेसबुक के जरिए किया है।
पटियाला की एक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा सीरत कौर को दी जा रही धमकियों और दुर्व्यवहार के बारे में एक पोस्ट साझा की। भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है. प्रस्ताव में भगवंत मान के दोनों बच्चों को घेरने को कहा गया है।
गौरतलब है कि मान की पूर्व पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि भगवंत मान का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और उस शादी से उनके दो बच्चे हैं – बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान।
जो पिछले साल 16 मार्च को अपने पिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भारत भी आए थे।