Quinton De Kock : बेन स्टोक्स के ‘संन्यास’ के बाद अब इस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कही ये बड़ी बात
Quinton De Kock : कुछ ही दिन पहले बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, उनके सन्यास लेने के बाद से क्रिकेट जगत में व्यस्त शेड्यूल को लेकर खलबली मची हुई है। इस मामले में सभी अपनी रे रख रहे है, इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाडी क्विंटन डिकॉक ने भी अपने मन की बात कही है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 92 रन की पारी शानदार पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल में और मैच जुड़ जाते है, तो इससे दबाव बढ़ेगा. इससे तीनों फॉर्मेट में खेलना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा.

पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा था कि वह बेन स्टोक्स द्वारा लिए गए संन्यास के कारणों को समझ सकते है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वैश्विक क्रिकेट कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए इसे पागलपन कहा साथ ही उन्होंने सुझाव दिया खिलाड़ियों को अपने मनमुताबिक निर्णय लेने की जरूरत है।
Quinton De Kock : खेलकर खुश हूं
दिसंबर 2021 में क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 54 मैच में लगभग 3300 रन बनाए, जिनमें 6 शतक भी शामिल है. डिकॉक ने रविवार को कहा, “मुझे कुछ लीग खेलने के लिए बुलाया गया. लेकिन यहां खेलना या ना खेलना मेरा अपना फैसला था और मैं खेलकर खुश हूं.”
विकेटकीर बल्लेबाज डिकॉक (Quinton De Kock) ने आगे बात करते हुए बताया कि जब आप युवा होते हैं तो आपको तीनों प्रारूपों में खेलने और कैरियर में कुछ हासिल करने की जरूरत होती है. मगर जैसे जैसे आप बड़े होने लगते हो आपका शरीर पहले की तरह आपका सहयोग नहीं करता.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के ख़त्म होने के बाद टी20 सीरीज खेली जानी है. बुधवार से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इसमें दक्षिण अफ्रीका की कमान डेविड मिलर संभालेंगे. इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे.