IND vs AUS : समय से पहले अहमदाबाद टेस्ट मैच का हुआ समापन, 9 साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का सपना फिर से हुआ चकनाचूर
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का अब समापन हो चुका है। भारतीय टीम इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई थी, लेकिन 5 दिन तक चले इस मुकाबले का कोई निश्चित परिणाम नहीं आ सका और 5 दिनों बाद यह मुकाबला ड्रा पर समाप्त हो गया।
India 🇮🇳 🤝🏻 Australia 🇦🇺
The final Test ends in a draw as #TeamIndia win the Border-Gavaskar series 2-1 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/dwwuLhQ1UT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
समय से पहले समाप्त हुआ यह मुकाबला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा यह अंतिम और निर्णायक मुकाबला आखिरी दिन तक खिंचता चला गया, लेकिन कोई निश्चित परिणाम नहीं निकल सका। अंत में इस मुकाबले का अंत 1 घंटे 30 मिनट पहले ही हो गया और भारत WTC में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।
मैच के दौरान पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 480 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 571 रन बनाने में कामयाब साबित हुई। दोनों ही टीमों द्वारा पहली पारी के लिए लगभग 4 दिनों तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई, जिसके चलते अहमदाबाद की सपाट पिच पर किसी भी परिणाम का आ पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा था।
The fourth Test ends in a draw as India take the series 2-1 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/DSrUTbdMEO
— ICC (@ICC) March 13, 2023
वही मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा 3 रनों से आगे खेलना शुरू किया गया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे सेशन में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाने में कामयाब रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 84 रनों की लीड भी थी, ऐसी स्थिति में दोनों ही तरफ के खिलाड़ियों द्वारा एक दूसरे के साथ मिलकर इस मैच को समाप्त करने पर विचार किया गया और यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हो गया।
चार बल्लेबाजों द्वारा जड़े गए शतक
इस मैच के दौरान बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना परचम फहराने में कामयाब रहे। जहां आस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, वही कैमरन ग्रीन भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 114 रनों की पारी खेलने में कामयाब साबित हुए। फिर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने भी अपना जमकर जलवा बिखेरा। भारतीय टीम की तरफ से युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, वही विराट कोहली भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 सालों बाद शतक जड़ने में कामयाब रहे और 186 रनों की बेहतरीन पारी खेले।
For his stellar 186-run knock, @imVkohli becomes our 🔝 performer from the first innings 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia
A summary of his batting display🔽 pic.twitter.com/L82FJlebYQ
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
अगर इस सीरीज के पहले मुकाबले की बात की जाए, तो भारतीय टीम पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त देने में कामयाब रही। इसके साथ ही दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को शिकस्त देते हुए 91 रनों से जीत हासिल की,पर इंदौर में मामला कुछ पलट गया और खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलिया ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से भारतीय टीम को शिकस्त देने में कामयाब रही।
Read Also:-India in WTC Final : भारत चौथे टेस्ट से नहीं बल्कि श्रीलंका के कारण तंय कर सका WTC के फाइनल का सफर