दिल्ली में कोरोना को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई आपात बैठक

Health Minister Saurabh Bhardwaj called an emergency meeting regarding Corona alert in Delhi

दिल्ली के लोग कोरोना महामारी को लगभग भूल चुके थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, उसने एक बार फिर सभी को हैरत में डाल दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार एक बार फिर कोरोना के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना संक्रमण को लेकर आपात बैठक बुलाई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार दोपहर इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से गंभीर चर्चा करेंगे. आपात बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, ऑक्सीजन एवं जांच के नोडल अधिकारी और एलएनजेपी समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक शामिल होंगे. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं।

 दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई है, जो काफी ज्यादा है. यह दो कोरोना मरीजों की मौत की भी सूचना है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,160 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 300 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इस लिहाज से दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 13.89 फीसदी हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 214 मामले सामने आए हैं. एक ही समय पर 11 फीसदी से ज्यादा थी दर 29 मार्च को 1811 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 214 पॉजिटिव केस पाए गए. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में गुरुवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख 30 हजार 862 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 13,509 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *