IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी की 1 दिसंबर को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया 20 रन से मुकाबला जीत सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम के युवा होनहार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। आज के मुकाबले में भले ही ऋतुराज ने बहुत बड़ी पारी नहीं खेला लेकिन एक मामले में इन्होंने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल के रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर वन बल्लेबाज की उपाधि धारण कर लिए हैं।
ऋतुराज ने राहुल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे T20 मुकाबले में टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 28 गेंद में 32 रन लगाकर बेमिसाल रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने T20 क्रिकेट के इतिहास में 116 पारी में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज की उपाधि धारण कर लिया है। इस मामले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे इन्होंने 117 पारी में इस कारनामा को किया, लेकिन युवा बल्लेबाज ऋतुराज ने इस बड़े रिकॉर्ड को 116 पारी में ही तोड़ दिया।
दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने ऋतुराज गायकवाड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर ऋतुराज सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में ऋतुराज न्यूजीलैंड टीम के खतरनाक बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ड्वेन कॉन्वे 116 पारी में 4000 रन बनाए थे जबकि ऋतुराज गायकवाड भी 116 पारी में 4000 रन बनाकर इनकी रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने T20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 121 मैचों में 4025 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 18 T20 मैच में 37.6 के एवरेज से कुल 490 रन बनाए हैं।
T20 में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दिग्गज
T20 क्रिकेट की इतिहास में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल है इन्होंने इस कारनामे को 107 पारियों में हासिल किया। इसके बाद शॉन मार्श ने 113 पारी में, बाबर आजम ने 115 पारी में, ड्वेन कन्वे 116 पारी में तथा ऋतुराज गायकवाड 116 पारी में इस रिकार्ड को हासिल किया है।