टीम में नहीं मिला मौका तो पहुंचा जिम्बाब्वे, हारा तो हारा भारत को धो डाला, तूफानी शतक जड़कर राहुल की उड़ा दी नींद, रचा इतिहास
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच हरारे में खेला गया है, जिसमे टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से जीत मिली है। उस दौरान भारत के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसके अलावा जिम्बाब्वे टीम के भी कुछ क्रिकेटरों ने बेहतरीन खेल दिखाया है।

इस श्रृंखला के अंतिम वनडे मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया है। इस वजह से टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाने में सफल रही। उसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उस दौरान मेजबान टीम के भी कई खिलाड़ियों ने भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
टीम में नहीं मिला मौका तो पहुंचा जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर सिकंदर रजा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं, क्योंकि वो लगातार अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं। सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत वहीं से के थी। लेकिन बाद में सिकंदर जिम्बाब्वे चले गए और वहीं से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
हारा तो हारा लेकिन भारत को धो डाला
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक समय टीम इंडिया आसानी से मैच जीतती नजर आ रही थी। लेकिन सिकंदर रजा के सामने इंडियन गेंदबाज नतमस्तक होते नजर आए, क्योंकि रजा ने सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इसी वजह से वो मात्र 95 गेंदों पर 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के की मदद से 115 रन ठोक दिए।
शतक जड़कर राहुल की उड़ाई नींद
उस मुकाबले में सिकंदर रजा जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था कि अब वह मैच भारत के हाथ से निकल चुका है। इस वजह से टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शतकवीर शुभमन गिल ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिस वजह से वह मुकाबला भारत की तरफ मुड़ गया। फिर भारत ने 13 रनों के अंतर से वह मैच जीत लिया।
दिनेश कार्तिक जैसा हुआ युजवेंद्र चहल का हाल, अपनी ही पत्नी ने दिया धोखा, क्या चहल करेंगे दूसरी शादी?