ZIM vs IRE : जिम्बाब्वे की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, आयरलैंड-वेस्टइंडीज को हुआ बड़ा नुकसान, देखें पॉइंट्स टेबल की सूची

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चौथा मुकाबला ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला गया है, जिसमे जिम्बाब्वे को 31 रनों से जीत मिली है। उस मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, इस वजह से कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनते देखे गए हैं। आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए इस मैच से पहले फैंस ने कभी नहीं सोचा था कि जिम्बाब्वे यह मुकाबला जीत पाएगी।

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड

वर्तमान में जिम्बाब्वे से ज्यादा मजबूत आयरलैंड की टीम लग रही है, क्योंकि उनके पास कई बेतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें कमजोर समझने की भूल ना किया जाए। उस मैच में जिम्बाब्वे की जीत और आयरलैंड की हार से कई टीमों पर गहरा प्रभाव पड़ा है, क्योंकि इसकी वजह से पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच गई है।

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाई थी। उस दौरान जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 82 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है। उस दौरान सिकंदर के बल्ले से 5 चौके तथा 5 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैड की टीम जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आई है। इस वजह से आयरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन बना पाई है, यही कारण है कि उन्हें 31 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। उस मैच में आयरलैंड की तरफ से कर्टिस कैंपर सबसे अधिक 27 रन बनाए हैं, इसके अलावा ग्रेथ डेनली और जॉर्ज डॉकरेल 24-24 रन बनाए हैं तो चलिए अब हम पॉइंट्स टेबल के बारे में जानते हैं।

यहां देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

पॉइंट्स टेबल

उस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की जीत के बाद उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, क्योंकि पहले मुकाबले में जीत के साथ उनके दो अंक हो गए है। वहीं आयरलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से अब उनकी टीम तीसरे पायदान पर चली गई है। इससे पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था, इस वजह से उनका रन रेट बहुत खराब हो गया। यही कारण है कि वेस्टइंडीज की टीम अब चौथे पायदान पर खिसक गई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ये चारों टीमें ग्रुप बी में मौजूद है।

हार्दिक-युवराज से बेहतर ऑलराउंडर को नहीं दिया मौका तो पहुंचा जिम्बाब्वे, अब सिर्फ 10 गेंदों में बना दिए 50 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *