जहीर अब्बास जिन्होंने लगाए 108 शतक और प्यार के लिए तोड़ दी सरहद मना रहे अपना 75 वां जन्मदिन

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास आज अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म बंटवारे से पहले 24 जुलाई 1947 को भारत के पंजाब के सियालकोट में हुआ था. उनका जन्म होने के 20 दिन बाद ही भारत का बंटवारा हो गया और वो पाकिस्तान चले गए. अब्बास अपनी स्टाइलिश और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. अब्बास दो बार पाकिस्तान की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. पिछले महीने तबियत खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा.

जहीर अब्बास

जहीर अब्बास ने अपना टेस्ट डेब्यू 22 साल की उम्र में कराची के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी छाप छोड़ी. अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 23 बल्लेबाजों ने ही 100 से ज्यादा शतक लगाने का काम किया है. इनमे से 19 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं अन्य चार खिलाडियों में डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स, जहीर अब्बास और ग्लेन टर्नर शामिल है.

जहीर अब्बास की लव स्टोरी

जहीर अब्बास की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनकी पत्नी का नाम रीता लूथरा है. उनकी लव स्टोरी की शुरुआत 80 के दशक में ब्रिटेन से हुई थी. रीता इंग्लैंड में इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थीं. तभी उनकी मुलाकात ज़हीर से हो गयी, जहीर उस समय इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट खेलने गए हुए थे. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने 1988 में शादी कर ली. भारत का बंटवारा होने से पहले रीता का परिवार पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहता था.

जहीर अब्बास ने दूसरे टेस्ट मैच में ही 274 रन की पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ दी. उन्हें एशियन ब्रैडमैन भी कहा जाता था. उन्होंने 78 टेस्ट मैच में 45 की औसत के साथ 5062 रन बनाए. टेस्ट करियर में उन्होंने 12 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए. बात करे वनडे क्रिकेट की तो उन्होंने 62 वनडे मैचों में 47.62 की औसत से 2572 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में 7 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी भी लगाई है. बात करे उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो 459 मैचों में 108 शतक और 158 अर्धशतक के साथ 34843 रन हैं.

जहीर अब्बास के क्रिकेट करियर से जुडी 5 बाते

  1. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा शतक जड़ने वाले एकमात्र एशियाई बल्लेबाज हैं.
  2. वनडे क्रिकेट में पहली बार लगातार तीन शतक जड़ने का कारनामा उनके नाम है.
  3. वह पाकिस्तान की तरफ से 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
  4. जहीर अब्बास आईसीसी रेफरी और आईसीसी अध्यक्ष दोनों रह चुके हैं.
  5. उन्हें साल 2020 में आईसीसी हाल ऑफ फेम में जगह दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *