“आप में अभी बहुत क्रिकेट बचा है लाला”, इरफान पठान ने पोस्ट किया बड़े भाई का दिल जीत लेने वाला वीडियो
बीती रात कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगाज के मौके पर इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक बेनिफिट मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वीरेंद्र सहवाग की इंडिया महाराजा में पंकज सिंह, मोहम्मद कैफ,स पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह के साथ ही पठान ब्रदर्स यानी कि युसूफ पठान और इरफान पठान सहित 11 दिग्गज मौजूद थे।

मैच के बाद युसूफ पठान से मिलने ईडेन गार्डंस का स्टाफ मैदान पर पहुंचा। इस दौरान उनके भाई इरफान पठान ने ये पल कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर अपलोड किया है। वीडियो के कैप्शन में इरफान पठान ने लिखा है “आप में अभी बहुत क्रिकेट बचा है लाला @युसूफ पठान। फिर से शीर्ष बल्लेबाजी”।
बता दें कि वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ डिया महाराजा की तरफ से युसूफ पठान ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने टीम की जरूरत के समय पर 35 गेंदों पर 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम को 8 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल हो गयी।
मैच के बाद पठान ब्रदर्स ने इडेन गार्डेंस के स्टाफ की सराहना और उनके साथ कुछ समय बिताया और हंसी मजाक भरी बातें भी की।
मैच की बात करें तो वर्ल्ड जायंट्स ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम के तीन विकेट वीरेंद्र सहवाग, पार्थिव पटेल और मोहम्मद कैफ के रूप में सात ओवर से पहले ही गिर चुके थे।
इसके बाद क्रीज पर आये युसूफ पठान, जिन्होंने तन्मय श्रीवास्तव के साथ चौथे विकेट के लिये 103 रनों की शानदार साझेदारी की और मैच अपने पक्ष में ले आये। श्रीवास्त्व का विकेट 54 रनों के निजी स्कोर पर गिर चुका था, जिसके बाद इरफान पठान अपने बड़े भाई का साथ देने मैदान पर उतरे। दोनों के बीच 22 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इरफान पठान ने 9 गेंदों में 20 रन बनाये।