WTC 2023 : कप्तान रोहित शर्मा के सामने आई बड़ी चुनौती, WTC फाइनल में भारतीय टीम के यह 3 खिलाड़ी नहीं हो सकेंगे शामिल

WTC 2023 : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से शिकस्त देने में कामयाब रही, जिसके चलते भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर सका हैं। यह भारतीय टीम के लिए लगातार दूसरा ऐसा मौका है, जब टीम WTC के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने में कामयाब रही। लेकिन फाइनल मुकाबले में पहुंचने से पहले भारतीय टीम को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों का शामिल हो पाना असंभव प्रतीत हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे। वह लंबे समय से तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रह चुके हैं, लेकिन कई महीनों से अपनी बैक इंजरी के चलते वह काफी परेशान हैं। इससे पहले एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022, और बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी बुमराह खेलने में असमर्थ पाए गए। वही अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी यह खिलाड़ी बाहर हो चुका है। अब टीम मैनेजमेंट के सामने बुमराह का रिप्लेसमेंट खोजना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।

ऋषभ पंत

पिछले कई सालों से भारत की टेस्ट टीम के काफी बेहतर खिलाड़ी माने जा रहे ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत में ही एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत इतना अधिक चोटिल हो गए, कि लंबे समय से वह खेल से बाहर चल रहे हैं। ऋषभ पंत भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने में असमर्थ रहेंगे। यह मुकाबला इंग्लैंड के‌ द ओवल में खेला जाएगा। ऋषभ पंत इस मैदान पर पहले ही एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऐसी स्थिति में टीम में ऋषभ पंत का ना होना भारतीय टीम के लिए एक बहुत विकट समस्या है। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है।

श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को कमर में चोट आ गई थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नाकाम पाए गए, जिसके चलते उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। आगामी एकदिवसीय सीरीज से यह खिलाड़ी बाहर हो चुका है। वहीं उनके आईपीएल खेलने पर भी अभी संदेह बना हुआ है। अय्यर बैक इंजरी का शिकार हो चुके हैं। कई बार यह चोट आसानी से ठीक नहीं हो सकती। ऐसे में यह पूर्ण रूप से नहीं बताया जा सकता है, कि श्रेयस अय्यर को ठीक होने में अभी कितना समय लगेगा।

Read Also:-IPL 2023 की शुरुआत से पहले ही RCB पर आया भारी संकट, पूरे सीजन से बाहर हुआ यह दिग्गज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *