WPL 2023 : विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना पर लगाई गई रिकॉर्ड तोड़ बोली, 7 गुना से अधिक कीमत पर RCB ने किया अपनी टीम में शामिल
WPL 2023 : पुरुष आईपीएल लीग की अपार सफलता के बाद अब महिला आईपीएल लीग की शुरुआत होने जा रही है, जिसके चलते सोमवार 13 फरवरी को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियां टीम नीलामी में शामिल हुई, और अपने चुनिंदा खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात भी की। भारतीय T20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना पर इस नीलामी के दौरान जमकर बोली लगाई गई।
स्मृति मंधाना पर लगी करोड़ों की बोली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला फ्रेंचाइजी टीम द्वारा भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पर बंपर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया गया। सोमवार को होने वाली इस नीलामी में सबकी नजरें सिर्फ नीलामी के दौरान लगने वाली बोली पर ही टिकी हुई थी, जिसे लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो गया ऑक्शन के दौरान जो सबसे बड़ी बोली लगाई गई वह स्मृति मंधाना के नाम पर ही लगाई गई।
किसी भी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास
भारतीय टीम की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किसी भी कीमत में अपनी टीम में शामिल करना चाहता था। जिसके चलते इस फ्रेंचाइजी द्वारा योजना तहत स्मृति मंधाना पर बोली लगाई गई। और अंत में 3.40 करोड़ रुपए की भारी बोली लगाकर स्मृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल कर लिया गया।
RCB की कप्तानी करते आ सकती नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम द्वारा स्मृति मंधाना को अपनी टीम में कप्तान के तौर पर शामिल किया गया है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए और उनके अंदर मौजूद काबिलियत के चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते नजर आ सकती है।
हरमनप्रीत कौर पर भी हुई करोड़ों की बरसात
महिला प्रीमियर लीग की होने वाली इस नीलामी में स्मृति मंधाना के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम लिया गया है। हरमनप्रीत कौर को भी लेकर फ्रेंचाइजियों में टक्कर देखने को मिली। हरमनप्रीत कौर पर मुंबई इंडियंस द्वारा 1.80 करोड़ रुपए की भारी कीमत लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया गया।