WPL 2023 Auction : 19 वर्ष की उम्र में ही चमक उठी किस्मत, वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा और ऋचा घोष बनी करोड़पति

WPL 2023 Auction : वूमेंस प्रीमियर लीग ( WPL) 2023 के पहले सीजन की शुरुआत अगले महीने से होगी, जिसके लिए सोमवार (13 फरवरी) को खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई गई है। ऑक्शन के दौरान अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जोकि पावर हिटर खिलाड़ी है, को मोटी रकम देकर खरीदा गया। यह दोनों अपने बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते किसी भी सीजन में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने की काबिलियत रखती हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और RCB द्वारा भारी कीमत देकर किया गया टीम में शामिल

ओपनर शेफाली वर्मा जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दो करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपने खेमे में शामिल किया गया, जबकि मुंबई इंडिया भी शेफाली को अपने खेमे में शामिल करना चाहती थी, लेकिन वह बोली लगाने में नाकाम रही और कामयाबी नहीं मिल सकी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को एक करोड़ 90 लाख रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया गया है, उनका भी बेस प्राइस 50 लाख ही था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली के बीच ऋचा को लेकर आपसी टक्कर भी देखने को मिली।

जीत हासिल कर भारत ने रचा इतिहास

शेफाली और ऋचा दोनों ही अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी है। अभी हाल ही में भारत दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब शेफाली के नेतृत्व में ही जीतने में कामयाब रहा है। पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर भारत इतिहास रच बैठा।

साल 2019 में बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली शेफाली वर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया गया। भारत के लिए उनके द्वारा 21 वनडे (531 रन) और 52 T20 (1264 रन) मुकाबले खेले गए। वह वनडे में 4 और T20 में 5 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रही। वहीं साल 2020 में ऋचा घोष ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है। उनके द्वारा अब तक 17 वनडे (311 रन) और 31टी20 (458 रन) खेलें है, जिसमें उनके द्वारा दो फिफ्टी भीजड़ी गई।

Read Also:-Shubman Gill ICC अवार्ड से हुए सम्मानित, 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *