WPL 2023 : 5 टीमों ने की अपने कप्तान की घोषणा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की 3 और भारत की 2 खिलाड़ियों को सौंपी गई कमान
वूमेंस प्रीमियम लीग (WPL) की शुरुआत में अब बस दो ही दिनों का समय शेष रह गया है। 4 मार्च से इस लीग का आगाज होने जा रहा है, जोकि 26 मार्च तक रहेगा। इस लीग में कुल 5 टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के नाम शामिल हैं। इस लीग का पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
WPL की शुरुआत से पहले सभी टीमों के द्वारा अपने-अपने कप्तानों का चयन किया जा चुका है। इस बार के चयन में भारतीय खिलाड़ियों की अपेक्षा विदेशी खिलाड़ियों को कप्तानी के रूप में अधिक प्राथमिकता दी गई है। जहां भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का कप्तान के रूप में चयन किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की 3 स्टार खिलाड़ी एलिसा हीली, मेंग लेनिंग और बेथ मूनी को कप्तानी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन पांचों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। अब यह सभी इस लीग के दौरान कप्तान के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने मैदान पर उतरेंगी। आइए बतौर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर।
हरमनप्रीत कौर
मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर WPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की बागडोर संभालेंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरमनप्रीत T20 फॉर्मेट में 3000 से अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी है। भारतीय टीम के लिए 151 मुकाबलों की 136 पारियों में उन्होंने 30 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक मौजूद हैं। उनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 103 रन रहा है। भारत की बेहतरीन बल्लेबाजों में हरमनप्रीत कौर की गिनती की जाती है वह बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी म भी काबिलियत रखती हैं। गेंदबाजी के दौरान अब तक वह 32 विकेट लेने में कामयाब साबित हुई है।
स्मृति मंधाना
भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना WPL के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते नजर आएंगी। बतौर खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में वह 116 मैचों की 112 पारियों में 2802 रन बनाने में कामयाब रही है, उसमें 22 अर्धशतक भी मौजूद हैं। इसी साल फरवरी में वह आयरलैंड के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 87 रन बनाने में कामयाब रही। T20 महिला वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 2 अर्धशतक भी जड़े थे।
एलिसा हीली
WPL में यूपी वारियर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एलिसा हीली कप्तानी करते नजर आएंगी। पिछले महीने खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान वह 5 मैचों में 47.25 की औसत और 115.95 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाने में कामयाब रही। इसके साथ-साथ उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वह 141 मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों की सहायता से वह 2489 रन बनाने में कामयाब रही।
मेग लेनिंग
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग WPL के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह पांच वर्ल्ड कप खिताब जीतने में कामयाब रही। एक सफल कप्तान होने के साथ-साथ लेनिन एक बेहतरीन खिलाड़ी भी रह चुकी है। टी-20 फॉर्मेट में 3000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी उनका नाम शामिल है। 132 मैचों की 121 पारियों में वह 3405 रन बनाने के साथ 3 पारियों में 4 विकेट लेने में कामयाब रही।
बेथ मूनी
गुजरात जायंट्स द्वारा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम का कप्तान बनाया गया है। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान छह मैचों में 51.50 की औसत और 117.71 के स्ट्राइक रेट से वह 206 रन बनाने में कामयाब रही थी। इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन और शानदार रहा है। 83 मैचों की 77 पारियों में वह 40.51 की औसत से 2350 रन बनाने में कामयाब रही ,उसमें दो शतक और 18 अर्धशतक भी मौजूद थे।
4 से 26 मार्च तक खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दौरान कुल 26 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दो प्लेऑफ मुकाबले भी होंगे। इसका फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।