World Sparrow Day: घरों में बनाएं कृत्रिम घोंसले और छत-आंगन में रखे दाना-पानी, तभी लौटेगी गौरेया की चहचहाहट

World Sparrow Day: घरों में बनाएं कृत्रिम घोंसले और छत-आंगन में रखे दाना-पानी, तभी लौटेगी गौरेया की चहचहाहट

World Sparrow Day: चिड़िया मात्र एक पक्षी नहीं है, यह हमारी जैवविविधता का महत्वपूर्ण भाग होने के साथ हमें मानसिक प्रसन्नता प्रदान करने वाला पक्षी रहा है। वर्तमान में बढ़ता प्रदूषण, शहरीकरण और ग्लोबल वार्मिंग का असर इनकी संख्या पर देखा जा रहा है। हमारे इकोसिस्टम पर चिड़िया एवं अन्य पक्षियों के महत्व को बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने नन्ही-नन्ही छोटी चिड़िया कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का आयोजन विद्या विज्ञान के अंतर्गत विश्व गौरेया दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।

सारिका ने बताया कि हर साल 20 मार्च को विश्व गोरैया दिवस (world sparrow day) मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य गोरैया के संरक्षण को सुनिश्चित करना है। कुछ दशक पूर्व घरों के आसपास गौरेया दिखना एक आम बात थी, लेकिन आज शहरों में इसे मुश्किल से ही देखा जा सकता है।

सारिका ने कहा कि कृत्रिम घोसलों एवं छत-आंगन में दाना पानी रखकर इसे फिर लाया जा सकता है। इसलिए आज ही संकल्प लें कि चिड़िया की चहचहाहट वापस लाने के सभी जरूरी उपाय हम सब करेंगे। अब घर की दीवारों पर चिड़िया के चित्र नहीं, उन्हें बसेरा देने की जरूरत है।

क्यों मनाया जाता है गौरेया दिवस (world sparrow day)

द नेचर फॉर एवर सोसायटी ऑफ इंडिया एवं फ्रांस के इको एसवाईएस एक्शन फाउंडेशन द्वारा विश्व गोरैया दिवस मनाने का विचार रखा गया था। सन् 2010 में पहला विश्व गोरैया दिवस मनाया गया था। प्रत्येक वर्ष इसकी थीम आई लव स्पैरो पर गतिविधियां की जाती हैं। गोरैया का वैज्ञानिक नाम पेसर डोमेस्टिकस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *