आज होगा Women’s T20 World Cup का फाइनल मुकाबला, जानिए कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Women’s T20 World Cup का फाइनल मुकाबला आज 26 फरवरी रविवार को खेला जाएगा। जोकि मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट को 5 बार जीतने में कामयाब रही है, और छठी बार इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम एक बार भी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला नहीं जीत सकी है, वह पहली बार मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के इरादे से खेल रही है। उसका पूरा प्रयास इस वर्ल्ड कप को जीतकर अपने देश और फैंस को अपार खुशियां देना होगा।

आज होगा Women's T20 World Cup का फाइनल मुकाबला, जानिए कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

हमेशा से ही महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा बरकरार रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम इस वर्ल्ड कप मुकाबले को पहली बार जीतकर इतिहास रचने का पूरा प्रयास करेगी। दोनों ही टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के दौरान कांटेदार टक्कर तो होना तंय ही है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि इस मैच का प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट कैसे और कहां देखा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला कब और कहां होगा

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा।

मुकाबले की कब से होगी शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से की जाएगी, जिसका टॉस शाम 6:00 बजे शुरू हो जाएगा।

किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं प्रसारण

महिला T20 वर्ल्ड कप मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास उपलब्ध है। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त देश की अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री के साथ इस मैच का आनंद उठाया जा सकता है।

फोन और लैपटॉप पर कैसे देखें लाइव प्रसारण

महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त इस मैच से जुड़ी अन्य खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़े जा सकते है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहिला मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन के नाम शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीका टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  लौरा वोल्डवॉर्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजाने कप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा के नाम शामिल है।

Read Also:-ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की जोरदार वापसी, साउदी के बाद लाथम, कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *