बिना 1 रूपये खर्च किये उठाये 4K क्वालिटी में IPL का फूल मजा इस App पर जाकर वो भी पूरे 12 भाषाओं में
IPL-2023 Live Streaming Free: बिना 1 रूपये खर्च किये उठाये 4K क्वालिटी में IPL का फूल मजा इस App पर जाकर वो भी पूरे 12 भाषाओं में। आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो रही है। इस बार 4K क्वालिटी में IPL की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो सिनेमा IPL 2023 का ऑफिशियल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। अगर आप जियो यूजर नहीं है तो भी आप जियो सिनेमा पर IPL का मजा ले सकेंगे। इसके लिए बस आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना होना चाहिए।
फ्री में यहाँ देखे मैच
अगर आप फ्री में IPL मैच देखना चाहते हैं इसके 2 तरीके हैं। पहला-आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। दूसरा-आप सीधे जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते है। एयरटेल, जियो, VI और BSNL समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स भी सभी मैचों को मुफ्त में ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
IPL-2023 का शुभारंभ आज

आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा। आज दिनांक 31/03/2023 को IPL-2023 का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें जिसकी शुरुआत मैं बॉलीवुड के दिग्ग्गज अभिनेताओं का जमगठा दिखेगा। जिसमें टाइगर श्रॉफ रश्मिका और तमन्ना भाटिया जैसे तैसे इस सीजन की शुरुआत करेंगे।
Star Sports पर भी जाकर उठा सकते है IPL का मजा
IPL 2023 को TV पर ब्रॉडकास्ट करने राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इसलिए टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर होगा। डिज्नी-स्टार आईपीएल के लिए आज भारत का पहला 4K टीवी चैनल भी लॉन्च कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स 4K में GT Vs CSK का लाइव ब्रॉडकास्ट अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K) में होगा।

12 अलग-अलग भाषाओं में होगी IPL की कमेंट्री
IPL में इस बार स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश सहित 9 लैंग्वेज में और जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में कमेंट्री होगी। स्टार और जियो पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम भाषाओं में कमेंट्री की जाएगी। जियो पर तीन अतिरिक्त भाषाओं पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में भी कमेंट्री होगी