जिसे एशिया कप और वर्ल्ड कप से किया बाहर, अब उसने मचाया धमाल, एक ने जड़ा शतक 2 ने ठोका दोहरा शतक, टीम को पहुंचाया 600 के करीब
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खूब चर्चा में हैं, क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। इस वजह से टीम इंडिया इस बार एशिया कप की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। उस दौरान अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खराब देखा गया है, जिस वजह से भारत को बुरी तरह हर मिली है।

एशिया कप के बाद अब इंडियन सलेक्टर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। उस टूर्नामेंट के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमे कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जो इन दिनों अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने कर दी एशिया कप वाली गलती, अब भारत को विश्व कप हारना तय
इन खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका
भारत के पास वर्तमान में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो लगातार अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी सलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ नहीं जा रहा है। टी-20 विश्व कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमे अधिकतर वही क्रिकेटर शामिल है जो एशिया कप खेलते नजर आए थे और आपको अच्छी तरह मालूम होगा कि उस दौरान उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया था।
भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पिछला मुकाबला वेस्ट जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया था। उस मैच की पहली पारी में वेस्ट जोन के तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाया है, जिसमे से दो ने दोहरा शतक भी ठोका है, लेकिन फिर भी इन दिनों वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

उस टूर्नामेंट की पहली पारी के दौरान वेस्ट जोन टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से 113 रनों की शतकीय पारी खेली है। जिस के लिए उन्होंने कुल 121 गेंदों का सामना किया है। वहीं यशस्वी जायसवाल 321 गेंदों पर 22 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के की मदद से 228 रन बनाए हैं।
उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला जमकर चला। उस दौरान रहाणे 264 गेंदों पर 18 चौके तथा 6 गगनचुंबी छक्के की मदद से 207 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। वहीं राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाकर नॉट आउट लौटे हैं। इन सभी की मदद से वेस्ट जोन की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई सिर्फ दो विकेट पर पहली इनिंग में 590 रन बनाने में सफल रही हैं।
पाकिस्तान की हार के सबसे बड़े विलेन बने ये 4 खिलाड़ी, एक की वजह से हाथ से निकल गया ट्रॉफी