बल्लेबाजी करते समय इस खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, बीच मैदान पर दर्द से कराहने लगे, फिर बुलानी पड़ी एम्बुलेंस

क्रिकेट में खिलाड़ी कई बार चोटिल हो जाते हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार लंबे समय तक क्रिकेट से दूर होना पड़ता है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह चोट बहुत खतरनाक साबित हुआ है, जिस वजह से उनकी जान भी चली गई। क्रिकेट इतिहास में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी मौत चोट लगने की वजह से हुई।

वेंकटेश अय्यर

इस खेल में बल्लेबाज को हेलमेट इसलिए दिया जाता है ताकि गेंद उनके सिर पर ना लगे। लेकिन फिर भी कई बार बल्लेबाजों सिर पर गेंद लग जाती है, जिस वजह से लोगों की चिंता बढ़ जाती है। भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है और इस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान एक खिलाड़ी के सिर पर गेंद लग गई, जिस वजह से एम्बुलेंस भी बुलाना पड़ा।

पहले धोनी ने नहीं दिया मौका, उसके बाद हैदराबाद ने दिया धोखा, फिर लिया संन्यास, अब ठोका तूफानी अर्धशतक

यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

इन दिनों दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। उस मुकाबले के दौरान सेंट्रल जोन के तेज गेंदबाज चिंतन गाजा ने एक थ्रो किया और वह गेंद वेस्ट जोन के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के सिर पर जाकर लगी। इस वजह से वो बुरी तरह चोटिल ओ गए। जब अय्यर को चोट लगी तब उन्हें बहुत दर्द में देखा गया।

उस मुकाबले में शुकवार को वेंकटेश अय्यर ने सेंट्रल जोन के तेज गेंदबाज चिंतन गाजा की गेंद पर छक्के की मदद से खाता खोला। फिर अगली गेंद को अय्यर ने डिफेंस किया। उसके बाद चिंतन ने स्टंप पर गेंद मारी, लेकिन वह गेंद स्टंप पर ना लगकर सीधा वेंकटेश अय्यर के सिर पर जाकर लगी। फिर अय्यर वहीं पर दर्द से कराहने लगे।

फिर मैदान पर बुलानी पड़ी एम्बुलेंस

जब वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए और वो दर्द से कराहने लगे। उसके बाद बीच मैदान पर एम्बुलेंस बुलाना पड़ा, लेकिन अय्यर उस एम्बुलेंस से जाने के लिए तैयार नहीं हुए। उस दौरान वेंकटेश को खुद चलकर मैदान से बाहर जाते देखा गया। लेकिन कुछ समय बाद वो फिर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन अधिक समय तक टिक नहीं सके और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए।

जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे तो उनकी जगह पर कुछ मैचों में वेंकटेश अय्यर को खेलने का मौका दिया गया। लेकिन उस दौरान उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन देखने को नहीं मिला, इस वजह से हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद वो टीम से बाहर हो गए। वेंकटेश भारत के लिए 9 टी-20 तथा दो वनडे मैच खेले हैं।

इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से रौंदा, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, युसूफ पठान ने रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *