Viral Video of Bullet Rani: जब साड़ी पहन कर निकली बुलेट रानी, मुड़-मुड़ कर देखने लगे लोग, देखें वीडियो
Viral Video of Bullet Rani: देश में बुलेट को लेकर गजब का क्रेज है। युवाओं में बुलेट काफी ज्यादा लोकप्रिय है। बुलेट का दमदार लुक और उसकी आवाज हर किसी को दीवाना बनाती है। लेकिन क्या कभी आपने साड़ी पहन ने एक लड़की को बुलेट पर फर्राटे भरते देखा है?
हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो (Trending Video) लेकर आए हैं जो राजस्थान का है यहां पर एक लड़की बुलेट चलाती नजर आ रही है या यूं कहें कि वह बुलेट बुला रही है तो यह गलत नहीं होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में लड़की काफी तेजी से बुलेट भगाती हुई हुई दिखाई दे रही है। बुलेट के पिछली सीट पर भी एक लड़की बैठी हुई है, जिसे आप देख सकते हैं। यह वीडियो इतना शानदार है कि आप इन लड़कियों के स्वैग को देखकर इसे दूसरी बार जरूर देखेंगे।
View this post on Instagram
बुलेट वाली लड़की का वीडियो हुआ वायरल (Viral Video of Bullet Rani)
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) को अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। वायरल हुए इस वीडियो पर यूजर्स द्वारा काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। एक दूसरे यूजर ने कहा कि बुलेट चलाते हुए भी लड़की ने अपना कल्चर नहीं भूला, भारतीय संस्कृति आज भी जिंदा है। इस वीडियो को ‘sona_omi’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं