Interesting Gk Question : वह कौन-सी चीज है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

Interesting Gk Question : वह कौन-सी चीज है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?Interesting Gk question : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

Interesting Gk Question : वह कौन-सी चीज है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

  • प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने वृक्षारोपण के लिए 48 लाख रूपये के दान की घोषणा की है ?

उत्तर- SBI.

  • प्रश्न- कौनसा देश हाल ही में ‘संघाई सहयोग संगठन’ का संवाद साझेदार बना है ?

उत्तर- सऊदी अरब।

  • प्रश्न – हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने देशव्यापी विरोध के बाद न्यायिक सुधारों को स्थगित करने की घोषणा की है?

उत्तर- इजरायल

  • प्रश्न – हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2022- 23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दी है?

उत्तर- 8.15%

  • प्रश्न – हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य की बाढ़ प्रबंधन परियोजना के लिए 108 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?

उत्तर – असम

  • प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रहा होपी किस देश में रहने वाले लोगों का एक जातीय समूह है?

उत्तर – अमेरिका

  • प्रश्न – हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं?

उत्तर – कृष्ण प्रकाश (आईपीएस अधिकारी)

  • प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने सिलिकॉन वैली बैंक का अधिग्रहण किया है?

उत्तर- फर्स्ट सिटीजंस बैंक

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)

जवाब – वर्ष और शनिवार में अक्षर ‘व’ एक बार ही आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *