वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने रचा इतिहास, टी-20 में ठोका तूफानी शतक, जड़ दिए 9 छक्के, सहवाग के टीम की उड़ाई नींद
भारत में इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का खेला जा रहा है। इस लीग का पहला मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। उस मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है, इस वजह से उस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं।

उस मैच में इंडिया कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान कई खिलाड़ियों ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की है, लेकिन वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज नें तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया है।
इस गेंदबाज ने ठोका तूफानी शतक
इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑफ ब्रेक गेंदबाज एश्ले नर्स इंडिया कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए हैं। उस दौरान उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। फिर नर्स ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। एश्ले नर्स उस मुकाबले में सिर्फ 43 गेंदों पर 103 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिसमे 8 चौके और 9 गगनचुंबी भी शामिल है।

एश्ले नर्स वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज है और उन्होंने अपने देश के लिए 54 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। उस दौरान वनडे में नर्स का उच्चतम स्कोर 44 तथा टी-20 क्रिकेट में सिर्फ 20 रन रहा है, लेकिन फिर भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया है।
एश्ले नर्स ने रचा इतिहास
एश्ले नर्स इससे पहले किसी भी एक दिवसीय मैच में शतक नहीं लगाया था। वनडे क्रिकेट में उनका सवार्धिक स्कोर मात्र 44 रनों का रहा है। इसी के साथ वो दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं है, लेकिन फिर भी टी-20 क्रिकेट में उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगा दिया है।
एश्ले नर्स उस मैच में 8 चौके के अलावे 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। इसी के साथ नर्स दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में शतक लगाया है। इससे पह्के दुनिया का कोई भी क्रिकेटर ऐसा नहीं कर पाया था। जब नर्स को गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया है, लेकिन फिर भी उनकी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।