“हम जीतना नहीं सिखा सकते”, भारत की हार के बाद बुरी तरह भड़क गए कप्तान रोहित शर्मा, इसे ठहराया हार का असली जिम्मेदार
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पहले बल्लेबाजी की खराब शुरूआत, फिर खराब गेंदबाजी और साधारण फील्डिंग के कारण ये मैच टीम इंडिया ने काफी बुरी तरह से गंवाया है, जिससे भारतीय फैंस निराश और हताश दोनों हैं।

वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस हार से काफी निराश हुए हैं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उनकी बातों से साफ पता चल रहा था कि वे टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हम किसी को जीतना नहीं सिखा सकते। आइये जानते हैं रोहित शर्मा ने इस हार की वजह क्या बतायी है।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “आज जो भी हुआ, उससे काफी निराशा है। आखिर के समय में हमारी बल्लेबाजी काफी अच्छी हुई थी, लेकिन हम गेंदबाजी अच्छी नहीं कर पाये। कुल मिला कर सब कुछ नॉकआउट मुकाबलों में दबाव को संभालने पर निर्भर है और इन खिलाड़ियों ने ये समझने के लिये काफी खेला है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में कई दबाव भरे मैच खेले हैं। सब खुद को शांत रखने पर निर्भर है”।
साथ ही कप्तान ने कहा कि “इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिये, जिन्होंने इतना अच्छा खेला। जब आप अपनी योजनाएं लागू नहीं कर पाते हैं, तो आप मुश्किल में पड़ जाते हैं”।
एडिलेड ओवल में खेले गये इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिये भारत को न्यौता दिया। भारत ने अपनी पारी की शुरूआत काफी धीमी और खराब की। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बना कर आउट हुए। विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा, जबकि सूर्या (30) आज कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये।
अंत में हार्दिक पांड्या ने महज 33 गेंदों में 63 रन बना कर टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाने में मदद की, लेकिन इंग्लैंड ने ये लक्ष्य काफी आसानी से बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी की अटूट साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने ये मैच 4 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।