वसीम अकरम के होश उड़ाए 18 साल की लड़की के छक्के ने ! कहीं भारी न पड़ जाए टीम इंडिया पर इस लड़की का जोश, देखें VIDEO
वसीम अकरम : महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ और अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार के अलावा टीम इंडिया को एक और खिलाड़ी पर लगाम कसनी होगी. 18 साल की यह बल्लेबाज पाकिस्तान का सबसे आक्रामक बल्लेबाज है। लॉन्ग-शॉट स्पेशलिस्ट आयशा नसीम को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का भविष्य करार दिया गया है।

16 साल की उम्र में टी20 डेब्यू करने वाली आयशा नसीम बहुत कम समय में पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा बन गई हैं। आयशा ने अब तक 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 320 रन बनाए हैं। आयशा का स्ट्राइक रेट रन रेट से ज्यादा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टी20 में स्ट्राइक रेट 122.60 का है।
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम भी आयशा नसीम की बल्लेबाजी पर काफी भरोसा करते हैं. आयशा ने जनवरी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 सीरीज के मैच में 20 गेंदों में 24 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 लंबे छक्के लगाए। आयशा के लॉन्ग ऑफ पर लगाए गए छक्के को देखने के बाद वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ‘यह गंभीर टैलेंट है।’ आयशा ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 टी20 मैच खेले हैं।
मारूफ और निदान के सामने कड़ी चुनौती होगी
पाकिस्तान ने भारत को कई बार कड़ी टक्कर दी है। हरमनप्रीत कौर की टीम इस अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ और ऑलराउंडर निदा डार भी टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं.
Now that’s some serious talent . https://t.co/P5HS9XkkTS
— Wasim Akram (@wasimakramlive) January 25, 2023
बिस्माह ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए 26 मैच में सबसे ज्यादा 506 रन बनाए हैं। वहीं, निदा ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 22 विकेट झटके हैं। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत को 4 में जीत मिली है.
आयशा नसीम बहुत कम समय में पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा बन गई हैं। आयशा ने अब तक 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 320 रन बनाए हैं। आयशा का स्ट्राइक रेट रन रेट से ज्यादा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टी20 में स्ट्राइक रेट 122.60 का है।
ऑस्ट्रेलिया में बवाल भारत से हार के बाद , डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर करने की मांग ?