विराट ने आलोचकों को मारा तमाचा, तूफानी शतक जड़ने के बाद अनुष्का की आई याद, दिया ऐसा रिएक्शन, देखें वीडियो
एशिया कप 2022 का पिछला मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। उस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है, इसी वजह से भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

उस दौरान भारत की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में शतक लगाया है। इसी वजह से टीम इंडिया 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उस मुकाबले के विराट के अलावे कप्तान केएल राहुल ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया है, लेकिन फिलहाल विराट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि उस वीडियो में कोहली कुछ अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
एशिया कप तो क्या वर्ल्ड कप भी हारेगा, जिसे लगातार दो बार मिला मैन ऑफ द मैच व सीरीज, भेजा देश से बाहर
विराट कोहली को आई अनुष्का की याद
अफगानिस्तान के खिलाफ उस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे, इस वजह से विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला। उस दौरान कोहली मात्र 61 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिसमे 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल है।
विराट कोहली इस मैच में 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्के लगकर अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक लगाया है। उसके बाद विराट कुछ अलग अंदाज में जश्न मनाते नजर आ रहे है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तूफानी अंदाज में शतक ठोकने के बाद विराट कोहली बिल्कुल शांत तरीके से जश्न मनाया है। उस दौरान जब उन्हें अनुष्का शर्मा की याद आई तो विराट कोहली ने उस माले को चूमा जो उन्हें अनुष्का शर्मा से मिली है। विराट पहले शतक जड़ने के बाद कुछ अलग जोश के साथ जश्न मनाया करते थे, लेकिन इस मैच में वो बहुत शांत नजर आए हैं।
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिनों के बाद कोई शतक लगाया है। उस दौरान कोहली के बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड बनते नजर आए हैं। टी-20 क्रिकेट में कोहली अब तक 104 मैचों में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं, जिसमे एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।
गेंदबाज को बल्ला दिखाना आसिफ अली को पड़ा महंगा, फैंस ने स्टेडियम में पाकिस्तानियों की कर दी पिटाई