तूफानी शतक ठोकने के बाद विराट कोहली को मिली बड़ी खुशखबरी, हुआ बड़ा फायदा, टी-20 में फिर से कायम हुई रन मशीन की बादशाहत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में बेहतरीन शतक लगाया है। इस वजह से कोहली के समर्थक बहुत खुश होंगे, क्योंकि पिछले 1021 दिनों के बाद विराट के बल्ले से शतक देखने को मिला है। उस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली के उस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया सिर्फ दो विकेट खोकर 212 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। उसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 111 रन बना सकी, जिस वजह से टीम इंडिया को उस मुकाबले में 101 रनों से बड़ी जीत मिली है। इसी के साथ कोहली ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया है।

विराट ने आलोचकों को मारा तमाचा, तूफानी शतक जड़ने के बाद अनुष्का की आई याद, दिया ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली को हुआ बड़ा फायदा

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे, जिस वजह से विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला। उस दौरान कोहली ने किसी को निराश नहीं किया और उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के की मदद से 122 रनों की नॉट आउट पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है।

विराट कोहली उस मैच में शतक लगाकर जैसे ही नॉट आउट वापस लौटे। उसके बाद उन्होंने वो मुकाम फिर से हासिल कर लिया है जिसे उन्होंने खो दिया था। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का औसत 49.97 का था। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबाले में जब कोहली खाता नहीं खोल पाए थे, उसके बाद उनका औसत 50 से कम हो गया था।

लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही विराट कोहली की औसत में तेजी से उछाल आया है। अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का औसत 51.94 का हो गया है। इस मुकाबले से पहले उनका यह एवरेज 49.97 का था, लेकिन अब कोहली ने एक बार फिर से टी-20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर ली है।

विराट कोहली भारत के लिए 104 टी-20 मैचों की 96 पारियों के दौरान बल्लेबाजी की है, जिसमे उन्होंने 51.94 की जबरदस्त औसत और 138.38 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3584 रन बनाए हैं। उस दौरान विराट के बल्ले से एक शतक और 32 अर्धशतक देखने को मिला है, इसी वजह से कोहली को लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका दिया जा रहा है।

कोहली-राहुल-भुवी के धमाल से दहला दुबई, भारत को दिलाई विशाल जीत, बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *