Virat Kohli को गणित और विज्ञान पढ़ना नहीं था पंसद, 10वी की मार्कशीट वायरल, नंबर देख हैरान हुए फैंस

नई दिल्लीः विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर और भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान हैं। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं।
अगस्त 2021 में, कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल चौथे खिलाड़ी बने।कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे, वामिका नाम की एक बेटी का स्वागत किया।

आपको बता दे विराट कोहली आए दिन अपने निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। वही अब आईपीएल 2023 सुरू होने को हैं। सभी टीम अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। इस बार की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए हर कोई पूरी तैयारी कर रहा है। हालांकि इसी बीच विराट कोहली इन दिनों एक बार फिर से काफी हेडलाइन में बने हुई हैं। आपको बता दे आने वाले आईपीएल को लेकर लोगों का उन पर पूरा विश्वास है। और कई सारी उम्मीदें लगाए हैं। लोगों को विराट कोहली के बल्ले बाजी से इस बार काफी ज्यादा एक्सपेक्टेशन बढ़ चुकी है।वही वो भी लोगों के इरादों पर खरे उतरने को अपना जीजा लगाने को तैयार है।

ये रही विराट कोहली के क्लास 10th की मार्कशीट

हालांकि मैच के 1 दिन पहले ही विराट कोहली का 10th क्लास का मार्कशीट सामने आया है। जोकि काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस मार्कशीट में विराट कोहली के दसवीं के स्कूल का नाम रोल नंबर और सभी विश्व में आए अंकों के बारे में अच्छे से जानकारी दी हुई हैं। विराट कोहली की मार्कशीट अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। मार्कशीट में यह साफ लिखा है कि उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई से सीवर कान्वें सिक सच (Saviour Convent Sec Sch) से किया हैं। जो दिल्ली ने पश्चिम बिहार में स्तिथ हैं।

उन्होंने अपनी पढ़ाई CBSE बोर्ड से पूरी की हैं। मार्कशीट में आप साफ़ देख सकते हैं कि उन्होंने दो हजार तीन और चार में क्लास 10th का एग्जाम क्लियर कर लिया था। मार्कशीट के अनुसार विराट कोहली के 10वी में 500 में से कुल 419 नंबर आए थे। जिनमें से सबसे हाईएस्ट मार्क उनके इंग्लिश में रहे थे। वही इस मार्कशीट के अनुसार विराट कोहली को हिंदी में 75 इंग्लिश में 83सोशल साइंस में 81 आईटी में 74 और मैथ में 51 साइंस में 55 नंबर मिले थे।

विराट कोहली क्लास 10th रोल नंबर

यह सब जाने के बाद लोगों के दिल में उनका रोल नंबर जाने का ख्वाहिश जरूर जागा होगा। अगर आप उनका रोल नंबर जानना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि विराट कोहली का 10th क्लास में रोल नंबर 6145 109 था। वही विराट कोहली का ये मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *