विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाकर भी नहीं जीत पाए , कई रिकॉर्ड्स एक साथ तोड़े थे
विराट कोहली ने करीब 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। उन्होंने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने सितंबर में टी20 में शतक लगाकर जोरदार वापसी की थी. 3 साल बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगाई। इसके बाद दिसंबर में लंबे इंतजार के बाद उन्होंने वनडे में शतक जड़ा. यानी कोहली ने पिछले कुछ महीनों में हर फॉर्मेट में वापसी की है। इस सीरीज के बाद कोहली आईपीएल में व्यस्त रहेंगे और उन्हें यहां भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी.
कोहली अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं। वह 2022 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बने रहे। वह फ्रेंचाइजी को फाइनल तक ले गए। उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन फिर भी खिताब नहीं जीत सके। उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन भी बनाए, फिर भी चैंपियंस का ताज उनके सिर नहीं सज सका।
कोहली 2016 को कभी नहीं भूलेंगे
साल 2016 को कोहली शायद ही भूले होंगे। यही वह साल है जब कोहली ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने फाइनल में रन भी बनाये , लेकिन फिर भी अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। कोहली ने आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे। उन्होंने 16 पारियों में 81.08 की औसत से रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
कई रिकॉर्ड्स बना डाले थे
उस समय कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 54 रन भी बनाए, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की बाधा नहीं तोड़ सके। 2016 में कोहली की कप्तानी में आरसीबी का रन रेट 9.62 था, जो किसी भी टीम का सबसे ज्यादा है। कोहली ने 2016 सीजन में 4 शतक लगाए थे। किसी सीजन में पहली बार किसी बल्लेबाज ने ऐसे शतक लगाए थे । उन्होंने 16 पारियों में 11 बार 50+ की पारी खेली जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उनका सपना पूरा नहीं हो सका.