Virat Kohli : कैरेबियन कोच फिल सिमंस ने भारतीय मैनेजमेंट के प्रति ज़ाहिर की नाराज़गी, विराट कोहली को लेकर रवैए से नहीं है खुश

Virat Kohli : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की लगातार दो हार से हेड कोच फिल सिमंस सीरीज हारने से दुखी है, लेकिन इसी के साथ उन्हें एक और बात से भी निराशा हुई, वो यह कि वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को विराट कोहली जैसे खिलाडी के सामने अपना टेलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है. एक लेखक ने उनसे कुछ सवाल किये, फ़िलहाल विराट कोहली को लेकर काफी चर्चाएं हैं तो सबसे पहला सवाल भी उन्ही को लेकर था। पूछा गया कैरेबियाई टीम को इस बात से कितना फर्क पड़ता है कि कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंड़ीज के दौरे पर नहीं है.

Virat Kohli

इसके जवाब में करेबियन कोच ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हां मुझे इस बात से थोड़ी मायूसी हुई है कि कोहली जैसा खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं आया है. क्योंकि आप चाहतें है कि हमेशा आपका मुकाबला सबसे बेहतरीन टीम और सबसे तगड़े खिलाड़ियों से हो. मेरे टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज के खिलाफ खुद को आजमाना काफी शानदार अनुभव होता. कोहली ना सिर्फ इस दौर के बेहद लाजवाब बल्लेबाजों में से एक है बल्कि सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं. उस लिहाज से थोड़ी निराशा है कि हमारे युवा गेंदबाजों को इतने शानदार खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मौजूदा सीरीज में नहीं मिल रहा है.”

Virat Kohli : विराट कोहली को लेकर हर जगह बहस

सिमंस अपने समय के दिग्गज खिलाडियों में शुमार रहे है, सिमंस ने कई महान खिलाड़ियों को संघर्ष और आलोचनाओं के दौर से गुजरते हुए देखा है. ऐसे में उनसे अगला सवाल किया क्या उन्हें इस बात पर हैरानी होती है कि जिस तरह से कोहली (Virat Kohli) को लेकर हर जगह बहस छिड़ी हुई है।

उन्होंने कहा, “तनिक भी नहीं! आप दुनिया के किसी भी कोने में जाएं और ये पाएंगे कि खिलाड़ी चाहे कितना भी महान क्यों न हो, जब भी वो जूझता है तो उसे आलोचना सहनी पड़ती है. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि ना सिर्फ हर भारतवासी बल्कि दुनिया का हर क्रिकेट फैन ये चाहता है कि कोहली लय में लौटे और खूब रन बनाएं. लेकिन आपको ये भी समझना होगा कि ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है. इसलिए, इन बातों को मैं खेल का अभिन्न हिस्सा ही मानता हूं.”

जब उनसे पूछा गया अगर आप राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के कोच होते तो क्या करते? तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “देखिए, मैं तो टीम इंडिया का कोच फिलहाल हूं नहीं तो मैं क्यों इस बारें में सोचूं. टीम के कोच द्रविड़ हैं और उन्हें ये सोचने दें कि उन्हें अपनी टीम की बेहतरी के लिए क्या करना है. मैं ऐसी बातों में पड़ना नहीं चाहता.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *